भोपाल (जयलोक)। मध्यप्रदेश की दो सीटें बुधनी और विजयपुर विधानसभा में आज यानी 13 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है। इन दोनों सीटों पर कुल 5.22 लाख मतदाता हैं, जो दो नए विधायकों को चुनेंगे। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक बुधनी में 51.16 फीसदी और विजयपुर 54.86 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक बुधनी में 36 फीसदी और विजयपुर में 38.26प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वहीं, नौ बजे तक विजयपुर में 17.86 और बुधनी में 16.90 फीसदी मतदान हुआ था।
जीतू बोले- बिना डरे मतदान कराएं, मैं बॉर्डर पर बैठा हूं – विजयपुर में मतदान के बीच घमासान मचा हुआ है। काग्रेस और लोगों की ओर से मतदान नहीं करने देने के आरोप लगाया जाए रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं, आपको डरने की जरूरत नहीं है। मैं श्योपुर की बॉर्डर पर ही बैठा हूं। आप बिना डरे अधिक से अधिक मतदान कराएं।
कांग्रेस बोली- चुनाव में निष्पक्षता नहीं बची- कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट से विजयपुर विधानसभा क्षेत्र का वीडियो शुरू किया है। जिसके कैप्शन में लिखा-विजयपुर में चुनाव आयोग और प्रशासन दोनों लोकतंत्र का मखौल उड़ते हुए देख रहे हैं। मताधिकार से वंचित करने पर आदिवासियों ने थाना घेरकर विरोध प्रदर्शन किया है। मगर, कलेक्टर एसपी सहित पूरा प्रशासन मौन है। विजयपुर का उपचुनाव लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार करने वाला चुनाव बन चुका है। अब इस चुनाव में निष्पक्षता बिल्कुल भी शेष नहीं बची है।
वोट नहीं डालने देने का आरोप – मध्यप्रदेश के श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट के तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर मुरैना रोड जाम कर दिया है। उनका आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं, जबकि आदिवासियों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। अंधीपुरा गांव में भी मतदाताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। खाड़ी गांव के लोगों ने भी बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है, जबकि केसी गांव के लोगों ने मारपीट का आरोप लगाया है।