
जबलपुर (जय लोक)। शहर में अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ नगर निगम ने आज बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने विजयनगर स्थित चौपाटी पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही की है। कार्रवाही के दौरान स्थानीय दुकानदारों के कड़े विरोध का सामना भी करना पड़ा।
निगमायुक्त के आदेश पर चल रही इस कार्रवाई के दौरान, जब निगम अमले ने अवैध निमार्णों को तोडऩा शुरू किया, तो स्थानीय दुकानदारों ने इसके विरोध में सडक़ पर चक्का जाम कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। निगम और दुकानदारों के बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा। अधिकारियों का कहना है कि शहर को व्यवस्थित करने के लिए अवैध अतिक्रमणों को हटाया जाना जरूरी है, जबकि व्यापारियों का आरोप है कि निगम की कार्रवाई मनमानी और एकतरफा है। नगर निगम ने बताया कि एमआर-4 पर रहवासी लोगों के लिए इस जगह पर खोमचे-चाट आदि को खड़े होने की जगह दी गई थी ताकि सडक़ पर यातायात बाधित न हो, लेकिन यह सामने आया है कि इस जगह पर स्थाई रूप से लोगों ने ठिकाने बना लिए थे। उधर, यह भी सामने आया था कि यहां 24 ठेले-टपरों के लिए जगह दी गई थी, जहां इनकी संख्या दो गुने से अधिक हो गई थी। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी रही।

रोज लगता था जाम
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर रोजाना जाम के हालात बनते हैं। यहां आने वाले लोगों के वाहन सडक़ पर पार्क होते रहे। कई बार यह हालत हो जाती थी कि सडक़ पर निकलने की जगह नहीं बचती थी। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।
विरोध में व्यापारियों ने रोका रास्ता
विरोध कर रहे व्यापारियों ने यहां चकाजाम जैसे हालात पैदा कर दिए। काफी देर तक हंगामें की स्थिति बनी रही। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

208 नक्सलियों ने डाले हथियार, 110 महिलाएं 98 पुरुष, कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल
Author: Jai Lok







