Download Our App

Home » जीवन शैली » विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठला पांडुरंग विठ्ठला मराठी पुणेरी ढोल ताशे से गूंजा शहर जबलपुर संस्कारधानी में आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल की 11 वीं विठ्ठल वारी यात्रा

विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठला पांडुरंग विठ्ठला  मराठी पुणेरी ढोल ताशे से गूंजा शहर जबलपुर संस्कारधानी में आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल की 11 वीं विठ्ठल वारी यात्रा

जबलपुर (जयलोक)। मराठा शासन कालीन श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई मंदिर हनुमान ताल में वार्षिक वारी महोत्सव के 18 वें दिन जबलपुर संस्कारधानी में आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर , मराठी भाषियों के तत्वावधान में आषाढ़ी एकादशी की पूर्व संध्या पर पंढरपुर महाराष्ट्र की तरह  11 वीं  श्री विठ्ठल वारी हरिनाम संकीर्तन  शोभायात्रा  श्री दत्त मंदिर गोलबाजार से संत महात्माओं गणमान्य नागरिकों  के द्वारा भगवान की महाआरती पश्चात नगर भ्रमण पर निकली । संपूर्ण यात्रा मार्ग में वारकरी भक्त सफेद वस्त्र कंठी माला पहने हुए विठ्ठल रखुमाई के रथारूढ विग्रह की आरती परिक्रमा करते हुए चल रहे थे।
महिलाओं का मातृशक्ति दल जामुनी रंग के परिधानों में कंठी माला, नथ और नागपुरी पातलें, नववारी साड़ी पहने हुए थे, बच्चियां पारंपरिक मराठी लुगडा पहने हुए थी।
श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की मनोहारी छवि ने भक्तों का मनमोहा – पांढरी पोषाक, लकदक  जेवरात, तुलसी दल माला महाराष्ट्र से आये विशेष फूलों की माला पहने,स्वर्णिम सी आभा दैदीप्यमान हो रही थी । श्री विठ्ठल वारी यात्रा में श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई माता के श्रीविग्रह, संत ज्ञानेश्वरजी महाराज, संत गजानन महाराज, संत एकनाथ, संत सेन जी महाराज की पालकी, रथारूढ होकर भगवान ने  भक्तों को दर्शन दिए। हरिनाम संकीर्तन यात्रा दत्त मंदिर गोलबाजार, नेशनल हास्पिटल से पुराने जामदार हास्पिटल डी एन जैन स्कूल से मालवीय चौक सुपर मार्केट लार्डगंज चौक कमानिया गेट सराफा बाजार कोतवाली थाना राजा रसगुल्ला वाली गली से श्री विठ्ठल रखुमाई मंदिर हनुमान ताल तक निकाली गयी।
वारी यात्रा में सांसद आशीष दुबे, विधायक अभिलाष पांडे, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, पूर्व महापौर डॉ स्वाति सदानंद गोडबोले, सदानंद गोडबोले,पार्षद प्रतिभा भापकर, अंशुल राघवेन्द्र यादव, सोनिया रंजीत सिंह, रजनी कैलाश साहू, अमरीश मिश्रा अयोध्या तिवारी,अखिलेश जैन सी ए, भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
मराठी भाषियों के उच्च शिक्षित बच्चे बजा रहे थे विठ्ठल वारी बैंड ,पुणेरी ढोल ताशे झांझ मंजीरा लेकर श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई का जयघोष, छत्रपति शिवाजी महाराज का गुणगान करते हुए , हर्षल पुणतांबेकर, आशुतोष गोडबोले , ज्ञानेश, सांई कृष्णा पाटिल, सर्वेश, आशय, समीक्षा, वैभव, गौरव, अर्थव, प्रद्युम्न, अदिति, देवांश, मल्हार, चिन्मय, अजिंक्य, प्रथमेश, प्रथम, ऋषभ, ज्ञानेश, वाणी, हार्दिका, हर्षिका, मंदार, सृष्टि, निशिगंधा, प्रखर, पार्थ, सजल, सार्थक, सत्यम, ओजस्वी, योगेश सहित युवा शक्ति विठ्ठल वारी यात्रा में विठ्ठल बैंड ढोल ताशे, बजाते हुए चलें।
आयुध निर्माणी मराठी मंडल के विशेष बैंड दल – मुकेश कोळी, किरण पाटिल, भूषण चौधरी, सागर ठाकरे,भरत अहिरे, वाल्मीकि वाघ सहित 101 लोगों की टोली थी।
यात्रा का आकर्षण मातृशक्ति लेझिम दल , अभंग गाते पाऊल भजन कीर्तन करते भक्त गण, मराठी परिधान में सजे धजे बच्चे और महिलाएं बड़ी संख्या में रही। मराठी संस्कृति और सामाजिक समरसता की अलख जगाती वारी यात्रा में मातृ शक्ति एवं गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस अवसर पर भगवान श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की आरती, पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत सनातन धर्म महासभा जबलपुर, मराठी गलाई संघ सराफा, महाराष्ट्र ब्रम्ह वृंद समाज, साहू समाज जबलपुर सहित अनेक संस्थाओं ने किया।विठ्ठल वारी यात्रा में स्वाति सदानंद गोडबोले, संतोष गोडबोले,संजय आपटे श्रीकांत बापट, प्रवीण विपदास किशोर कलमकर , राजेश तोपखाने वाले, मनीष नाजवाले , विजय भावे,पद्माकर तलवारें,गोडबोले, हेमंत पोहरकर, विश्वास पाटणकर, मंजू देशमुख, पंकज कोमलवार, विध्येश भापकर, भास्कर वर्तक, शरद आठले, प्रकाश बेहरे, विवेक मैराल,आशीष कालवे, चिन्मय जोशी,पद्माकर तलवारें धनाजी पाटील सुरेश सालुंके शाहजी पाटील  मातृशक्ति मंडल की जया पागे प्राजक्ता विप्रदास, प्रतिभा भापकर, निधि अभय सवडतकर प्रेरणा पोहरकर ,  सहित आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर , मराठी भाषिक मंडल गढ़ा शास्त्री नगर, आयुध निर्माणी मराठी मंडल, दत्त भजन मंडल जबलपुर सहित मराठी संस्थान के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

देश के कई राज्यों में 10 जुलाई तक जमकर बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने का अलर्ट

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठला पांडुरंग विठ्ठला मराठी पुणेरी ढोल ताशे से गूंजा शहर जबलपुर संस्कारधानी में आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल की 11 वीं विठ्ठल वारी यात्रा
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket