Download Our App

Home » दुनिया » विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, खाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के तेवर तल्ख

विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, खाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के तेवर तल्ख

सदन से किया वॉकआउट
भोपाल (जयलोक)। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही कांगेस के सदस्यों ने खाद संकट का मुददा उठाते हुए सदन की कार्यवाही सुचारु रुप से नहीं चलने दी। सदन में खाद संकट पर चर्चा अविलंब चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से दो बार वाकआउट किया।पहली बार प्रश्नोत्तरका के दौरान और दूसरी बार शून्य काल के दौरान विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। ध्यानकर्षण के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दो विधायकों को शपथ दिलाई। दूसरी और किसानों के खाद के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध जारी है और उसने सदन से वॉक आउट कर दिया। विधानसभा कार्यवाही के पहले दिन खाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार सत्ता पक्ष पर हावी है। इसी बीच सदन के भीतर से विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया है। प्रश्न काल समाप्त होने के बाद शून्य काल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने खाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने किसानों को खाद नहीं मिल रहा है, इसपर सरकार से जवाब मांगा। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार किसानों के लिए खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इस पर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चर्चा के लिए विषय लगा हुआ है, समय आने पर चर्चा होगी। वहीं भाजपा विधायक व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज के दिन बांग्लादेश का उदय हुआ था, हमारी सेवा ने 93 हजार सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

विधानसभा का घेराव करने पहुँचे हजारों कांग्रेसी
विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज से आगाज हो गया है। इससे पहले विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने के लिए राजधानी भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया। सभी कांग्रेस विधायक शिवाजी प्रतिमा के पास ट्रैक्टर में सवार हुए खाद और फसल के दाम को लेकर विरोध जताया। विधायकों ने हाथ में खाद की बोरी रखकर आंदोलन किया। जिसके बाद सभी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर विधानसभा के लिए निकले। हालांकि, पुलिस ने सभी को विधानसभा पहुंचने से पहले ही रोक दिया। पहुंचने के बाद कुछ देर बाद कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामनेखाद की डेमो बोरे लेकर प्रदर्शन किया। इसके कुछ देर बाद कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने खाद के बोरे लेकर प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने भोपाल में रूट डायवर्ट किया है। ताकि जाम में न परेशान होना पड़े।

कांग्रेस का ‘जवाब दो हिसाब दो’ प्रदर्शन
आपको बता दें कि कांग्रेस ये विरोध प्रदर्शन राज्य में बीजेपी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के विरोध में कर रही है। विपक्ष ने सरकार पर चुनावी वादे पूरे न करने और आम जनता के मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। इस आंदोलन का नारा जवाब दो, हिसाब दो रखा गया है। प्रदेशभर से कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन के लिए राजधानी भोपाल में जुटे हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बीजेपी पर निशाना- तो इधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि मैदान की लड़ाई हम सदन तक लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के साथ जो वादे किए थे वो अब तक पूरे नहीं किए गए हैं और सरकार की इस वादाखिलाफी के विरोध में वो ये प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि किसानों के लिए हम अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे।

म.प्र की पहचान घोटाला प्रदेश की बनी: कमलनाथ
जवाहर चौक पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- प्रदेश की तस्वीर आप सभी के सामने है। आज बड़े दुख के साथ मुझे कहना पड़ता है कि मध्य प्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश की है। हर क्षेत्र में घोटाला। नौजवानों के रोजगार में घोटाला। किसानों के बीज-खाद में घोटाला। जहां देखो घोटाला-घोटाला। आज हमारे कृषि क्षेत्र में कितनी समस्या है। एक बात याद रखिएगा कि मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था 70 प्रतिशत कृषि क्षेत्र पर आधारित है। अगर कृषि क्षेत्र डूबता है तो पूरा प्रदेश डूबता है।

कमलनाथ बोले-अपना समय भी आएगा
कमलनाथ ने कहा- बहुत बड़ा राजनीतिक परिवर्तन हुआ है। नौजवानों, समझ लो। आज आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि इस राजनीतिक परिवर्तन को आप पहचानिए। जब तक आप घर-घर नहीं जाएंगे, हम बीजेपी से कभी मुकाबला नहीं कर पाएंगे। हमारा कर्तव्य है कि इस राजनीतिक परिवर्तन को पहचानें और उस हिसाब से काम करें। मुझे विश्वास है कि आप निराश नहीं होंगे। कमर ठाने रखिएगा। अपना समय भी आएगा।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, खाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के तेवर तल्ख
best news portal development company in india

Top Headlines

दलितों को लेकर कांग्रेस को भाजपा से सीखना चाहिए सबक, भाजपा के नए अध्यक्ष रत्नेश सोनकर का स्वागत करते हुुए कांग्रेस नेता तेजकुमार भगत

जबलपुर (जय लोक) । भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में अपने दलित समाज के नेता रत्नेश सोनकर को भाजपा

Live Cricket