जीतू पटवारी विधायक नारायणसिंह पट्टा के परिवार से करेंगे मुलाकात
जबलपुर/मण्डला (जयलोक)। शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा डुमना एयरपोर्ट पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नगरागमन पर पूर्व विधायक विनय सक्सेना, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष निलेश जैन, टीकाराम कोष्टा, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विवेक अवस्थी, अमरीश मिश्रा, राजेश यादव, शिवकुमार चौबे, प्रदेश को-ऑर्डिनेटर अलीम मंसूरी, पीपी पटेल, अजय रावत, पंकज पटेल, सिद्धांत जैन, प्रवेंद्र चौहान, विवेक भोसले आदि ने पुष्पहार से स्वागत किया। तदोपरांत प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अगले कार्यक्रम के लिए मंडला, शाहपुरा, डिंडोरी, अमरकंटक, अनूपपुर में कांग्रेस कार्यक्रम के लिए सडक़ मार्ग से रवाना हुए।
कांगे्रस विधायक और एसडीएम मामला ने तूल पकड़ा
मंडला में कांगे्रस विधायक नारायणसिंह पट्टा और एसडीएम अकीब खान का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। आज सुबह जीतू पटवारी भी इसी मामले में मंडला पहँुचे हैं। जहाँ वे विधायक नारायणसिंह पट्टा के परिवार वालों से मुलाकात कर इस मामले में चर्चा करेंगे। वहीं वे प्रशासनिक अधिकारियों से भी भेंट करेंगे।
कांगे्रसजनों से की चर्चा
सुबह इंदौर की फ्लाईट से शहर आए जीतू पटवारी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कांगे्रस नेता डुमना एयरपोर्ट पहुँचे। जहां जीतू पटवारियों ने कांगे्रस कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी की। जिसके बाद मण्डला के लिए रवाना हो गए। इनके साथ ही शहर के कांगे्रस नेता भी सडक़ मार्ग से मण्डला के लिए रवाना हो गए।
लहूलुहान हालत में घर के बाहर मिला युवक का शव, गले में बाइक की चेन बांधकर किया सिर पर हमला
