Download Our App

Home » जीवन शैली » वीरांगना रानी दुर्गावती ने राज्य और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, 501वीं जयंती पर वीरांगना को किया गया कोटि कोटि नमन मित्र संघ ने प्रारंभ किया था रानी दुर्गावती की जयंती का आयोजन

वीरांगना रानी दुर्गावती ने राज्य और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, 501वीं जयंती पर वीरांगना को किया गया कोटि कोटि नमन मित्र संघ ने प्रारंभ किया था रानी दुर्गावती की जयंती का आयोजन

जबलपुर (जयलोक)। गढ़ा मंडला राज्य की महान वीरांगना रानी दुर्गावती के 501 वीं जयंती पर मित्र संघ द्वारा भंवर ताल स्थित प्रतिमा पर समारोह का आयोजन किया गया। वीरांगना को पुष्पांजलि के पश्चात् अतिथियों ने राज्य और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाली साहस और पराक्रम की प्रतिमूर्ति रानी दुर्गावती की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए उनका सादर स्मरण किया। मित्र संघ के संस्थापक श्री अजित वर्मा ने 1971 में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के साथ ही वीरांगना की जयंती मनाने की शुरुआत भी आठ वर्ष पूर्व शहर में करायी।

मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शौर्य एवं साहस का पर्याय, महान वीरांगना रानी दुर्गावती की असाधारण वीरता की गाथाएं बहुतायत में प्रचलित हैं। वीरांगना ने जल संसाधनों को जल संरक्षण के अनुरूप निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण महाकौशल प्रांत में सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था, खेती में कुशलता से प्राकृतिक रूप से उच्च गुणवत्ता वाले अनाज और मोटे अनाज जिनको आज हम श्री अन्न या मिलेटस कहते हैं, का उत्पादन वीरांगना रानी दुर्गावती अपने राज्य में कराती थीं। आज भी परंपरागत तरीके से पूरे क्षेत्र में खेती हो रही है। नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती का शौर्य और पराक्रम हम सभी को अनंत काल तक गौरवान्वित करता रहेगा।

रानी दुर्गावती जी की 501 वीं जयंती पर रानी दुर्गावती प्रतिमा पर स्थल भंवरताल उद्यान में महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, भाजपा अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, श्री शरद अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य भट्ट, प्रतुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ छायाकार डॉ बसंत मिश्रा, इंटेक के डॉ. मल्होत्रा, डॉ. वीवी श्रीवास्तव, डां आर के संदीप जैन गुड्डा, भाजपा नगर मंत्री राघवेंद्र यादव लालू, विध्येश भापकर, अरुण पवार, विनोद नयन, संजय गुप्ता, अनिल अग्रवाल, संजय प्रसाद, मनीष तिवारी, शैलेन्द्र पांडे, विजय जायसवाल, हरिओम हजारी, राहुल अग्रवाल, चन्दन रैकवार, सौरभ अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मित्र संघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद शेकटकर तथा आभार संयोजक परितोष वर्मा ने किया।

 

 

 

 

कफ सिरप कांड: जीतू पटवारी ने पीडि़त परिवारों से की मुलाकात

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » वीरांगना रानी दुर्गावती ने राज्य और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, 501वीं जयंती पर वीरांगना को किया गया कोटि कोटि नमन मित्र संघ ने प्रारंभ किया था रानी दुर्गावती की जयंती का आयोजन
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket