Download Our App

Home » जीवन शैली » वीरांगना रानी दुर्गावती को नमन करने दौड़े धावक, कल बलिदान दिवस पर समाधि और भंवरताल गार्डन में होंगे कार्यक्रम

वीरांगना रानी दुर्गावती को नमन करने दौड़े धावक, कल बलिदान दिवस पर समाधि और भंवरताल गार्डन में होंगे कार्यक्रम

जबलपुर (जयलोक)। गढ़ा-मण्डला राज्य की महान वीरांगना रानी दुर्गावती के 462वें बलिदान दिवस पर 24 जून को आयोजित हो रहे  कार्यक्रम के 2 दिन पूर्व रानी दुर्गावती मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में  धावकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग से 10  तथा महिला वर्ग से 10 धाविकाओं का वरीयता में चयन किया गया। महिला वर्ग में रमनी पटैल ने प्रथम, अंशिका लोधी ने द्वितीय, एवं खुशी रघुवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में खेम सिंह ने प्रथम, साहिल साहू ने द्वितीय एवं हर्षवर्धन चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नगर निगम जबलपुर द्वारा मित्र संघ और मिलन के वीरांगना दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान समिति के सहयोग से आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता प्रात: 7 बजे भंवरताल स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा के सामने से शुरू हुई। सबसे पहले महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता शुरू हुई। यह दौड़ प्रतियोगिता भंवरताल से शुरू होकर शारदा चौक पर समाप्त हुई। इसी तरह पुरुष वर्ग की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता भंवरताल उद्यान से शुरू होकर बारहा स्थित वीरांगना दुर्गावती की समाधि पर समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। इस अवसर पर वीरांगना दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान समिति के संयोजक मोहन शशि, सच्चिदानंद शेकटकर, सहसंयोजक परितोष वर्मा नगर निगम के क्रीड़ा अधिकारी राकेश तिवारी तथा बड़ी संख्या में क्रीड़ा प्रेमी उपस्थित रहे। वीरांगना दुर्गावती स्मृति मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का संयोजन कारपोरेशन एथलेटिक संघ के सचिव महेंद्र विश्वकर्मा तथा उनके साथियों ने किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 24 जून को भंवरताल उद्यान में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

कल 24 जून को होगा मुख्य कार्यक्रम

वीरांगना दुर्गावती के 462वें बलिदान दिवस पर 24 जून को समाधि तथा भंवरताल में प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दिन प्रात: 7 बजे वीरांगना रानी दुर्गावती की समाधि पर पुलिस बल द्वारा सलामी दी जायेगी। पुष्पांजलि के उपरांत मशाल प्रज्जवलन और धावकों का मशाल सहित भंवरताल के लिये प्रस्थान होगा। प्रात: 9 बजे भॅंवरताल उद्यान में रानी दुर्गावती की गजारूढ़ प्रतिमा के समक्ष पुलिस बल द्वारा परम्परागत सशस्त्र सलामी, पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि और भावांजलि अर्पित की जावेगी। दुर्गावति स्मृति रक्षा अभियान मित्रसंघ मिलन तथा जबलपुर कार्पोरेशन एथलेटिक संघ के पदाधिकारीगणों ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं समस्त खिलाडिय़ों-धावकों से निर्धारित तिथि को निर्धारित समय पर उपस्थिति की अपील की है।

18.50 लाख रुपयों के नकली नोट खपाए जाने थे जबलपुर संभाग में, 15 लाख से अधिक नकली नोट पुलिस ने किए बरामद

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » वीरांगना रानी दुर्गावती को नमन करने दौड़े धावक, कल बलिदान दिवस पर समाधि और भंवरताल गार्डन में होंगे कार्यक्रम
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket