जबलपुर (जयलोक)।गढ़ा थाना अंतर्गत भारत कॉलोनी में रहने वाले एक व्यापारी ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली है। व्यापारी का शव देर रात उसके घर पर पाया गया है। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव के पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली है । हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि व्यापारी ने आत्म हत्या जैसा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामला गढ़ा थाना क्षेत्र के भारत कॉलोनी का है। यहां अपने परिवार के साथ रहने वाले 62 वर्षीय राकेश कथूरिया ने बीती रात लायसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी राकेश के कमरे की ओर दौड़े। यहां खून से लथपथ व्यापारी फर्श पर पड़ा हुआ था जिसकी मौत हो चुकी थी। गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि आत्म हत्या के पीछे की वजह क्या है इस बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। अब तक परिवार वालों से पूछताछ में यह पता चला है कि राकेश कथूरिया व्यक्तिगत तनाव या व्यवसायिक दबाव में तो नहीं थे। परिजनों का कहना है कि राकेश कथूरिया ने कभी भी कोई मानसिक तनाव होने की बात नहीं की थी। हालंाकि पुलिस मृतक के फोन रिकार्ड की भी जाँच कर रही है साथ ही यह भी पता लगाने प्रयास किया जा रहा है कि कहीं व्यापारी वित्तीय संकट से तो नहीं जूझ रहा था।
महाराजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या 6 घायल, चबूतरे को लेकर हुआ था विवाद
