जबलपुर (जयलोक)
। ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का 101 जन्मोत्सव भाद्र शुक्ल तृतीया को आज बगलामुखी पीठ सिविक सेंटर में भव्यता के साथ पूज्य ब्रह्मचारी स्वामी सुबुद्धानंद जी के सानिध्य में मनाया जा रहा है। आज बगलामुखी पीठ सिविक सेंटर में ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी स्वामी चैतन्यांनंद जी के सानिध्य में पूज्य शंकराचार्य जी के जन्मोत्सव पर बगलामुखी पीठ में सुबह से विशेष पूजन अर्चन, रुद्र अभिषेक का आयोजन चल रहा है। भंडारे का आयोजन भी हो रहा है। भजनों का कार्यक्रम होगा, साथ ही एक धर्म सभा का भी आयोजन सायं चार बजे से होगा जिसमे संत समाज एवं विप्र गण शामिल होंगे, इसके साथ समाज में विशेष सेवा भाव से कार्य करने वालो कों सम्मानित भी किया जाएगा।