
जबलपुर (जय लोक)। जबलपुर के बरगी इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी यही नहीं उसने बेटी के ऊपर भी हमला किया जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है मामला बरगी इलाके के पटेल तिराहा का बताया जा रहा है बताया जाता है कि यहां पर रहने वाले राम जी भूमिया का देर रात अपनी पत्नी राधा भूमिया से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद धारदार हथियार लेकर रामजी भूमियाअपनी पत्नी राधा भूमिया पर टूट पड़ा उसकी मासूम बेटी मां को बचाने के लिए आई तो बेटी पर भी उसने हमला कर दिया। इस हमले में मां और बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राधा भूमिया को इलाज के लिए जब मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा था इसी दौरान उसकी मौत हो गई वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल है जिसे आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है आरोपी पति ने थाने में किया सरेंडर फिलहाल बरगी पुलिस मामले की जांच में जुटी है प्रथम दृश्य मामला घरेलू विवाद का सामने आ रहा है।

भाजपा अध्यक्ष की दौड़ में 3 दिग्गज शामिल, इसी माह हो जाएगा फैसला?

Author: Jai Lok
