जबलपुर (जयलोक)। नर्मदा किनारे और गाँव में बिक रही शराब के विरोध में बरगी के भाजपा विधायक नीरज सिंह अब महिलाओं के साथ सडक़ पर उतर आए हैं। उन्होंने शराब विक्रय के विरोध में अपनी ही सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाली। करीब दस किलोमीटर पैदल चलकर विधायक नीरज सिंह ने गाँव-गाँव में बिक रही शराब का विरोध जताया। नीरज सिंह की इस पहल पर गाँव की महिलाएं भी उनके साथ एकजुट होकर खड़ी हैं।
बरगी विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा किनारे और गाँव-गाँव में बिक रही अबैध शराब को लेकर गाँव की महिलाओं में नाराजगी देखी जा रही थी। जहां नर्मदा किनारे बिक रही शराब को लेकर विरोध किया जा रहा है तो वहीं गाँव-गाँव बिक रही शराब से कई परिवारों पर इसका असर पड़ रहा है। जिसको लेकर महिलाएं भी खासी नाराज नजर आ रही हैं। गाँव में बिक रही शराब और इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए विधायक नीरज सिंह महिलाओं के समर्थन में आगे आए और शराब बिक्री के विरोध में महिलाओं के साथ दस किलोमीटर तक पदयात्रा की। इस पदयात्रा का उद्देश्य गाँव में अवैध शराब बिक्री पर पाबंदी लगाना, दबाव बनाना और ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना था। विधायक ने गाँव-गाँव जाकर न केवल शराब विके्रताओं के घर दस्तक दी, बल्कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से समझाइश भी दी कि वे इस अवैध कार्य को छोड़ दें।
ग्रामीणों को भी दी समझाइश
इस दौरान विधायक नीरज सिंह ने ग्रामीणों को भी समझाईश देकर शराब से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शराब से सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक परेशानियाँ जीवन में आती हैं। इस दौरान उन्होंने शराब ना पीने को लेकर ग्रामीणों को संकल्प भी दिलाया वहीं उन्होंने अवैध शराब बेचने वालों को भी नसीहत दी। खास बात यह रही कि इस मुहिम में महिलाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही, जिससे यह अभियान और अधिक प्रभावशाली बन गया। यात्रा के दौरान विधायक नीरज सिंह ने गाँव में चौपाल भी आयोजित की जहाँ गाँव को नशा मुक्त बनाने के लिए महिलाओं से सुझाव भी माँगे गए।
नशे के कारण गांव के एक तिहाई से ज्यादा लोग बर्बाद हो चुके हैं। जिस उम्र में बच्चों को पढऩा चाहिए वह नशे की तरफ जा रहे हैं। इस दौरान महिलाओं ने शराब माफिया द्वारा गाँव-गाँव शराब पहुँचाने की भी शिकायत की, हालांकि इस सकारात्मक प्रयास के विपरीत क्षेत्र में शराब माफिया सक्रिय हैं। चरगवां, शहपुरा, बेलखेड़ा और गंगई बरखेड़ा जैसे स्थानों की शराब दुकानों से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब की खेप गाँव-गाँव पहँुचाई जा रही है। इन गतिविधियों पर प्रशासन की निष्क्रियता भी सवालों के घेरे में है। हालांकि विधायक की पदयात्रा और अवैध शराब बिक्री के विरोध की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुँची हैं जिन्होंने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने का आश्वासन भी दिया है।
हमें पता है कौन व्रिकय कर रहा अवैध शराब
चौपाल लगाकर विधायक नीरज सिंह ने कहा कि हमें पता है कि गांव में कौन अवैध शराब विक्रय कर रहा है। उन्होंने कार्रवाही की बात कहते हुए कहा कि वे पहले से ही अपना यह कारोबार बंद कर दें। इस दौरान उन्होंने वहाँ उपस्थित एक आबकारी कर्मी से भी अवैध शराब पर कार्रवाही करने का आग्रह किया।
