जबलपुर (जयलोक)
पुरानी रंजिश को लेकर देर रात राँझी झंडा चौक में एक युवक पर दनादन गोलियाँ चलाई गईं। युवक को उस वक्त गोली मारी गई जब युवक घर के बाहर टहल रहा था। युवक को उसके पैर में गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद परिवार वालों द्वारा युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना मिलते ही पहुँची रांझी पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मनीष और झंडा चौक निवासी विक्की मल्लाह, करण, और आशू के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा है। जिसमें मनीष द्वारा विक्की के साथ मारपीट की गई थी। तब से ही विक्की बदला लेने की फिराक में था। इसी पुरानी रंजिश के कारण विक्की और उसके दोस्तों ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात मनीष पर हमला किया।
कल देर रात विक्की का दोस्त करण, मनीष के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाया। जैसे ही मनीष घर के बाहर आया और करण के साथ घर के पिछले हिस्से में गया तभी विक्की ने मौके का फायदा उठाते हुए कट्टे से उस पर गोली चला दी। गोली मनीष के पैर में लगी, लेकिन वह किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। मनीष की मां ने बताया कि कुछ दिनों पहले मनीष और करण का विवाद हुआ था, जिसके चलते मनीष को रिश्तेदारी में भेज दिया गया था। गुरुवार की रात मनीष अपनी मां से मिलने आया था उसी दौरान हमलावरों को उसकी मौजूदगी की खबर लग गई थी। करण ने मनीष को बहाने से बाहर बुलाकर विक्की और आशू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल मनीष के बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस मान रही संदिग्ध
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर गोली चलाने की बात कही गई है वहां गोली के खोखे नहीं मिले हैं। जबकि खून के निशान घर में पाए गए हैं। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि जिन युवकों पर गोली चलाने का अरोप लगाया गया है उन्होंने मनीष और उसके दो साथियों के खिलाफ रांझी थाने में 307 का मामला दर्ज कराया था।
शराब तस्करी को लेकर हुआ था विवाद
इस संबंध में कहा जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच शराब तस्करी को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिसमें चार दिनों पूर्व मनीष की माँ ने विक्की और उसके साथियों पर शराब तस्करी का आरोप लगाया था। जिसके बाद से ही विवाद और बढ़ गया।
इनका कहना है
मनीष बेन के पैर में गोली लगी है जिसने विक्की मल्लाह, करन और आशु के ऊपर गोली मारने का आरोप लगाया है। जांच के दौरान मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। क्योंकि जिस जगह घटना हुई वहां खोखे बरामद नहीं हुए न ही खून जमीन पर दिखाई दिया, सिर्फ घायल के कमरे में खून के निशान दिखाई दिए है। बरहाल मामले की जांच की जा रही है।
रमन सिंह, थाना प्रभारी
शराब तस्करी के विवाद में युवक को मारी गोली पैर में गोली लगने से युवक घायल, राँझी की घटना, 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
Post Views: 345
RELATED LATEST NEWS
पीएम रिपोर्ट से खुलेगा परियट नदी में मिले शव की मौत का राज,शव की नहीं हुई शिनाख्त
October 6, 2024
4:35 pm
कल पंचमीं को पूरे शहर में स्थापित होंगी दुर्गा प्रतिमाएं,
October 6, 2024
4:30 pm
Top Headlines
मित्रसंघ के संस्थापक अजित वर्मा जी ने 1971 से शुरू किया था समाधि पर बलिदान दिवस का आयोजन: जबलपुर से शुरू हुए दुर्गावती की स्मृति रक्षा के प्रयास
October 6, 2024
5:09 pm
@सच्चिदानंद शेकटकर, अध्यक्ष मित्र संघ दैनिक (जयलोक)। मातृभूमि की रक्षार्थ अपने प्राणों का बलिदान करके, अपने लहू
पीएम रिपोर्ट से खुलेगा परियट नदी में मिले शव की मौत का राज,शव की नहीं हुई शिनाख्त
October 6, 2024
4:35 pm
कल पंचमीं को पूरे शहर में स्थापित होंगी दुर्गा प्रतिमाएं,
October 6, 2024
4:30 pm
हाईकोर्ट के निर्देशों की अब मानना करनी कलेक्टर और अपर कलेक्टर के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
October 6, 2024
4:23 pm