
जबलपुर (जयलोक)। सिविल लाइन थाना अंतर्गत बीती रात शराब के नशे में दो भाईयों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे छोटे भाई की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा मार्केट के पास रहने वाली सौरभ कुचबंधिया का अपने बड़े भाई सुरजीत से शराब के नशे में विवाद हुआ था। विवाद शराब पीने को लेकर हुआ था। जिसमें सौरभ ने ज्यादा शराब पी ली थी। सुरजीत ने जब अपने छोटे भाई सौरभ से शराब पीने को मना किया तो सौरभ भडक़ गया और चाकू निकालकर सुरजीत पर हमला करने लगा। इस बीच झूमाझपटी में चाकू उलटा सौरभ के ही जांघ में लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद सौरभ को ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।

परेशान रही घमापुर और \ सिविल लाइन पुलिस
इस मामले के बाद सिविल लाइन और घमापुर पुलिस जाँच के लिए काफी परेशान रही। हादसा सिविल लाइन स्थित इंद्रा मार्केट में हुआ था जबकि मौत के बाद शव को परिवार वाले घमापुर स्थित अपने घर ले गए। काफी तलाश के बाद सिविल लाइन पुलिस को पता चला कि शव घमापुर स्थित उसके घर पर है। घमापुर पुलिस ने मामला जीरो पर कायम कर डायरी सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दी।
शराब पीने के आदी थी दोनों भाई
पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला है कि दोनों भाई सौरभ और सुरजीत दोनों शराब पीने के आदी थे। वे साथ में ही शराब पीते थे। लेकिन कल रात शराब पीने के दौरान इनके बीच विवाद हो गया।

वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा रहमत, 20 को टीम लेकर होगी रवाना, 22 को बीसएसएफ जवान भेंजेगे बांग्लादेश

Author: Jai Lok
