Download Our App

Home » दुनिया » शर्ट के बटन खोलकर पहुंचे वकील ने जज को कहा गुंडा, कोर्ट ने 6 माह के लिए भेजा जेल

शर्ट के बटन खोलकर पहुंचे वकील ने जज को कहा गुंडा, कोर्ट ने 6 माह के लिए भेजा जेल

प्रयागराजद्ध।भरी अदालत में सुनवाई के दौरान वकील साहब गुस्से में तमतमाते हुए जज के सामने खुले बटन की शर्ट पहनकर पहुंच गए। एडवोकेट अशोक पांडे को जज के प्रति ऐसा रवैया भारी पड़ गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वकील को 6 महीने जेल की सजा सुनाई है। साथ ही जुर्माना भी लगाया है। खबर है कि पांडे ने सुनवाई के दौरान जजों को गुंडा कह दिया था। इसके अलावा अदालत ने उनके पहनावे पर भी सवाल उठाए थे, जिसके जवाब में पांडे नाराज हो गए थे।
कोर्ट ने पांडे को अदालत की आपराधिक अवमानना का दोषी ठहराया है। कोर्ट ने आदेश दिया, अवमानना करने वाले को 6 महीने की कैद और 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। अगर आज से 1 महीने के अंदर जुर्माना देने में असफल रहते हैं, तो उन्हें एक और महीने की सजा काटनी होगी। अवमानना करने वाले को इस फैसले के चार सप्ताह के अंदर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लखनऊ के सामने सरेंडर करने के आदेश दिए जाते हैं। इस मामले में आगे की सुनवाई 1 मई को होगी। मौजूदा फैसला 18 अगस्त 2021 में हुई एक सुनवाई से जुड़ा हुआ है। तब पांडे जस्टिस ऋतुराज अवस्थी और जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की बेंच के सामने पेश हुए थे। हाईकोर्ट ने कहा कि तब पांडे गलत पहनावे के साथ अदालत में आए थे और उनकी शर्ट के बटन खुले हुए थे। जब बेंच ने उन्हें उचित कपड़े पहनने की सलाह दी थी, तो उन्होंने इनकार कर दिया। साथ ही अदालत से सभ्य पहनावे का मतलब पूछ लिया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब जस्टिस विवेक चौधरी और जस्टिस बृजराज सिंह की बेंच सुनवाई कर रही थी। कोर्ट ने पाया कि पांडे कई मौकों पर न्यायपालिका का अपमान कर चुके हैं। अदालत ने कहा, बार-बार ऐसे बर्ताव से पता चलता है कि वह न सिर्फ गुमराह हैं, बल्कि जानबूझकर ऐसे पैटर्न को अपना रहे हैं जिसके जरिए इस अदालत के अधिकार को कमजोर किया जाए। आगे कहा गया, वह अदालत के आदेशों की अवहेलना करना जारी रखते हैं और अपनी गलतियां स्वीकार करने से इनाकर करते हैं। साथ ही उनमें सुधार के कोई संकेत नहीं हैं।10 अप्रैल के आदेश में बेंच ने पाया कि पांडे की तरफ से अवमानना के आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। बेंच ने कहा, न कोई हलफनामा दाखिल किया गया है और न ही कोई सफाई दी गई है।

 

हवाई नक्शे में जबलपुर को और ऊँचाई दिलाने राकेश सिंह के अभिनव प्रयास

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » शर्ट के बटन खोलकर पहुंचे वकील ने जज को कहा गुंडा, कोर्ट ने 6 माह के लिए भेजा जेल
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket