
जबलपुर (जयलोक)। मध्य प्रदेश तैराकी संघ के निर्देशन में खंडवा जिला तैराकी संघ द्वारा इंडोर स्वीमिंग पूल में आयोजित 53वीं म.प्र. राज्य एकोटिक चैम्पियनशिप में नगर के बालक बालिका तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड सहित कुल 44 मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की।

जिसमें बालिका वर्ग 17 वर्ष में नगर की प्रतिभावान तैराक मानवी श्रीवास्तव ने 5 गोल्ड एवं सिल्वर के साथ 10 मेडल जीते, इसी प्रकार बालक 14 वर्ष में संस्कारधानी जबलपुर के उदीयमान तैराक समर्थ खरे ने 100 मी. बेक स्ट्रोक में मीट रिकार्ड के साथ 3 गोल्ड 2 ब्रांज मेडल जीते।
नगर के ही प्रतिभावान तैराकों जिसमें अंश अरोरा, स्पर्ष गुप्ता, रोहन अंबूरे, आदित्य मिश्रा, शौर्य पटेल, रित्विक वाफना, रिशिक तिवारी, कबीर बलहारा, जनमेजय पचौरी, कबीर कश्यप, हरलव सिंह, मो. नबील, तनिष्क झारिया एवं बालिका वर्ग में शरन्या सिंह ठाकुर, शेरा दुबे, त्रिशा दुबे, शिल्पी कोल, तनवी कुश्वाहा, गौरिका जैन ने अपने-अपने इवेंट में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए सिल्वर एवं ब्रांस मेडल जीतने में सफल अर्जित की। प्रतियोगिता में जिला तैराकी संघ जबलपुर के अध्यक्ष संजय पटेल, एवं उक्त प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी सुनील कुमार पटेल, जमना प्रसाद, सिमोन पटेल व टीम मैनेजर शिवम पटेल रहे।


Author: Jai Lok
