
कैप्शन : माँ नर्मदा का पूजनकर किया स्वच्छता महोत्सव का शुभारंभ
कैप्शन : आकर्षक रांगोली का अवलोकन करते जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण
जबलपुर (जयलोक)। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की पहल पर स्वच्छता महोत्सव का आयोजन आज शहर में किया जा रहा है, जिसमें शहर के सभी नागरिकों की भागीदारी के अलावा अधिवक्ताओं, डॉक्टर्स, उद्योगपतियों, व्यापारियों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने के मिल रहा है। महापौर ने आज प्रात: नर्मदा में पूजन कर इस स्वच्छता अभियान की शरूआत की। प्रात: काल से ही स्वच्छता महोत्सव की शुरूआत हुई। शालाओं में स्वच्छता महोत्सव के विशेष रूप से आयोजन हुए। महापौर भी शालाओं के आयोजन में सम्मिलित हुए। स्वच्छता महोत्सव के संबंध में महापौर अन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 1 अगस्त को शहर के हजारों प्रतिष्ठानों में विशेष छूट का भी प्रावधान ग्राहकों के लिए किया गया है। यह प्रावधान व्यापारी वर्गो के पदाधिकारियों ने नगर निगम जबलपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में मिली ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए किया है। महापौर ने बताया कि बिल्डर्स, ज्वेलरी शॉप, होटल जैसे अनेक प्रतिष्ठानों के संचालक द्वारा 1 दिन का विशेष छूट देने की योजना बनाकर स्वच्छता महोत्सव को उत्साह के साथ मनाने में अपनी भागीदारी दी जा रही है।

आज होगी विद्युत सज्जा
महापौर की अपील पर शहर के नागरिकों और प्रतिष्ठानों के द्वारा स्वच्छता महोत्सव के अवसर पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी आज की जा रही है। शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में भी आज विद्युत सज्जा होने जा रही है। नगर निगम के सभी भवनों में भी विद्युत सज्जा की गई है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि जबलपुर नगर निगम को स्वच्छता प्रतियोगिता में देश में 5वॉ स्थान के साथ 7 स्टॉर रैंकिंग, वायु गुणवत्ता में देश में दूसरा, वॉटर प्लस सिटी और गार्बेज फ्री सिटी का भी दर्जा मिला है। अब महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के नेतृत्व में जबलपुर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने की दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत आज शहर में स्वच्छता महोत्सव मनाया जा रहा है।
नए आयात शुल्क पर ट्रंप का फैसला, अब 7 अगस्त से लागू होंगे टैरिफ 68 देशों को किया गया टारगेट
Author: Jai Lok







