Download Our App

Home » जबलपुर » शहर में कोरोना की दस्तक से स्वास्थ अमला अलर्ट

शहर में कोरोना की दस्तक से स्वास्थ अमला अलर्ट

जबलपुर (जयलोक)। देश में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इंदौर में मिले कोरोना के मरीज के बाद अब शहर में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित मरीज की उम्र 82 वर्ष बताई जा रही है। अब स्वास्थ्य विभाग उसकी हिस्ट्री खंगाल रहा है। वह किन-किन लोगों के संपर्क में रहा। इसकी लिस्ट तैयार की जा रही है साथ ही कोरोना का पहला मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों को सतर्क रहने को कहा है। इंदौर के बाद जबलपुर में भी कोरोना का मरीज मिल गया है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उसे भर्ती किया गया है। मरीज की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस सीजन में कोरोना का यह पहला केस है।

कोरोना से बचने जागरूकता जरूरी

कोरोना का जो वेरिएंट एक्टिव है वह खतरनाक नहीं है लेकिन जागरूकता जरूरी है क्योंकि यह तेजी से फैलता है। देश में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या अब तक 6815 हो गई है। देश में केरल और उसके बाद गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या अधिक है। केरल में 2053, गुजरात में 1109, बंगाल में 747, नई दिल्ली में 691,महाराष्ट्र में 613 केस, कर्नाटक में 559 हो चुके हैं।

जबलपुर में यह पहला मामला

जबलपुर में कोरोना का यह पहला मामला है। मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा का कहना है कि एक वृद्ध को कार्डिएक प्रॉब्लम को लेकर भर्ती किया गया था। जाँच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। मेडिकल में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था है। डॉक्टर का कहना है कि वेरिएंट तेजी से फैलता है इसलिए भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनकर जाएं। बुजुर्गों का खास ध्यान रखें। जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम है उन्हें भी ध्यान रखना जरूरी है। संक्रमित मरीज का नाम रमज़ान है, जिसकी उम्र 82 वर्ष बताई जा रही है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें तुरंत कार्डियक वार्ड से कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। रमजान के सैंपल कल दिए में लिए गए थे कल देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रशासन ने आम नागरिकों से सतर्कता बरतने और कोविड-19 के सभी दिशा-निदेर्शों का पालन करने की अपील की है।

मूंग को लेकर राजनीति गरमाई, कांग्रेस और भारतीय किसान संघ किसानों को साधने में जुटे

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » शहर में कोरोना की दस्तक से स्वास्थ अमला अलर्ट
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket