
जबलपुर (जयलोक)। शहर में आज दो हत्याओं के मामले ने सनसनी फैला दी। पहला मामला बेलखेड़ा थाना क्षेत्र का है यहां बेटे ने पिता की शराब की लत से परेशान होकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी तो वहीं गढ़ा में आज सुबह नाले में टुकड़ों में शव पाया गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भिजवाया है। पिता की हत्या करने वाले बेटे को तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन नाले में मिली लाश की शिनाख्त नहीं हो पाने से मामला उलझा हुआ है।

माँ को बचाने के लिए बेटे ने पिता का किया कत्ल
सिहोरा एसडीओपी लोकेश डाबर का कहना है कि घटना देर रात की है। जब नयाखेड़ा गांव में रहने वाला गोविंद मल्लाह शराब के नशे में घर आया और घर आते ही खाना बना रही पत्नी रेवती बाई के साथ मारपीट करने लगा। शराब के नशे में गोविंद ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए घर में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इसी बीच पास ही पड़ी कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला करने की कोशिश करने लगा। तभी उसका बेटा होरीलाल पहुँच गया और पिता से कुल्हाड़ी छुड़ाकर पिता पर हमला कर दिया। एक के बाद एक पिता पर कुल्हाड़ी से कई बार किया। कुल्हाड़ी के हमले से गोङ्क्षवद लहुलुहान हो गया और उसकी घर पर तड़पतड़प कर मौत हो गई। पिता पुत्र के बीच हुए विवाद का शोरगुल सुनकर पड़ोसी घर की ओर दौड़े जहाँ देखा कि गोविंद लहुलुहान हालत में फर्श पर मृत पड़ा था तो वहीं उसके बेेटे होरीलाल के हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी थी। ग्रामीणों ने इस बात की खबर बेलखेड़ा पुलिस को दी, सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची बेलखेड़ा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया।
शराब की लत से था परेशान
पूछताछ में आरोपी होरीलाल ने बताया कि वह अपने पिता की शराब की लत से परेशान था। आएदिन शराब पीकर वह उसकी माँ और उसके साथ मारपीट करता था। कई बार तो पिता पुत्र के बीच इसी बात को लेकर विवाद भी हो चुका है लेकिन हमेशा की तरह गोविंद शराब पीकर कल भी विवाद करने लगा।

माँ को बचाने के लिए किया पिता का कत्ल
होरीलाल का कहना है कि उसने अपनी माँ को बचाने के लिए अपने पिता की हत्या कर दी। आरोपी होरीलाल का कहना है कि वह कल रात माँ को बुरी तरह से पीट रहा था। उसका पिता कल्हाड़ी से हमला कर माँ की हत्या करने वाला था। इसलिए उसने अपनी माँ को बचाने के लिए पिता की हत्या कर दी।
आरोपी की माँ ने पुलिस से कहा पति ने बुरी तरह पीटा
वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी की माँ ने पुलिस को बताया कि उसके पति गोविंद ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। वह आंगन में खाना बना रही थी तभी पति शराब पीकर आया और गालियाँ देते हुए मारपीट करने लगा। गोविंद ने उसे बाल पकडक़र घसीटते हुए घर के अंदर ले गया और अपनी लात से उसे दबाते हुए उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला करने लगा। लेकिन इसी बीच उसका बेटा आ गया और उसे बचाते हुए पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
मेडिकल के पास नाले में मिली लाश
हत्या की दूसरी घटना गढ़ा थाना अंतर्गत आने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की है। यहां पास ही बने रैन बसेरा के पास स्थित नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया। शव की हालत क्षत विक्षप्त थी। कहा जा रहा है कि शव एक कपड़े में बंधा हुआ था जिसके टुकड़े किए गए थे। प्रारंभिक जाँच में पुलिस इसे हत्या बता रही है। आज सुबह यहां से गुजरने वाले लोगों को नाले से दुर्गंध आ रही थी। नाले में लोगों को कुछ मानव अंग तैरते हुए भी दिखाई दिए। जिसकी सूचना गढ़ा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुँची और शव के अवशेषों को बाहर निकलवाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शव बुरी हालत में था। जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। शव काफी दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक जाँच में पुलिस भी यह बात कह रही है कि हत्या के बाद शव को नाले में फेंका गया है। शव को जिस तरह से काटा गया है उससे प्रतीत हो रहा है कि पहचान छुपाने के लिए ऐसा किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
शराब के लिए करता था मारपीट
दोनों माँ बेटे ने पुलिस को बताया कि गोविंद शराब के लिए माँ बेटे से मारपीट करता था। कोई काम नहीं करता था, साथ ही पैसे के लिए माँ बेटे से मारपीट करने के साथ ही घर में तोडफ़ोड़ करता था।
इनका कहना है
बेलखेड़ा थाना अंतर्गत एक पुत्र ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। विवाद का कारण पिता द्वारा शराब पीना बताया जा रहा है।
लोकेश डाबर,
एसडीओपी सिहोरा
मूंग को लेकर राजनीति गरमाई, कांग्रेस और भारतीय किसान संघ किसानों को साधने में जुटे

Author: Jai Lok
