जबलपुर (जयलोक)
चोरी की कई वारदातें अब तक आपने सुनी होंगी। जिसमें चोरों ने सोने-चांदी या फिर नगदी पर हाथ साफ किया हो। लेकिन शहर में ऐसा एक महिला चोर गिरोह सक्रिय है जो कपड़ों की चोरी करता है। खास बात यह है कि इस चोर गिरोह के सदस्य एक साथ दुकान में घुसते हैं और दुकान संचालक को अपनी बातों में फँसाकर सभी महिलाएं पलक झपकते ही दुकान के कपड़े पार कर देतीं हैं। जब तक दुकान संचालक को इसकी भनक लगती है तब तक महिलाएँ आँखों से ओझल हो चुकी होती हैं।
एक ऐसा ही मामला सदर में सामने आया। जिसमें आधा दर्जन महिलाओं ने दुकान के कर्मचारी को बातों में फँसाकर एक-एक कर 80 हजार के कपड़े चोरी कर लिए। दुकान संचालक नीता राय ने केंट थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सदर में उनकी फील प्रीटी नाम से कपड़े की दुकान हैं। जहाँ महिलाओं और बच्चों के कपड़े मिलते हैं। 5 अगस्त की दोपहर को 6 महिलाएँ एक साथ दुकान में पहुँची और कपड़े खरीदने का कहते हुए बहुत सारे महिलाओं और बच्चों के कपड़े स्टॉल में रख लिए। इस बीच कुछ महिलाएं दुकान के कार्यरत कर्मचारी को अपने बातों के जाल में फँसाए हुए थी। तभी बाकी की महिलाएं चोरी छुपे दुकान में रखे कपड़ों को चोरी कर अपने कपड़ों में छुपाकर दुकान के बाहर निकल जाती हैं। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब दुकान संचालक ने स्टॉक चैक करने पर दुकान में रखे कपड़े का स्टॉक कम पाया। सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पता चला कि 6 महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान संचालक का कहना है कि महिलाएं गिरोह बनाकर चोरी करती हैं। यह केवल कपड़ों का ही नहीं बल्कि आभूषण और अन्य सामाग्री भी चोरी कर सकती हैं। फरियादी ने शिकायत करते हुए आरोपी चोर गिरोह की महिलाओं को गिरफ्तार करने की माँग की है।