Download Our App

Home » जबलपुर » शहीद स्मारक में आज से शुरू होगा पुस्तक मेला, रियायती दरों पर मिलेंगी स्कूली विद्यार्थियों को पुस्तकें, यूनिफार्म एवं शैक्षणिक सामग्री

शहीद स्मारक में आज से शुरू होगा पुस्तक मेला, रियायती दरों पर मिलेंगी स्कूली विद्यार्थियों को पुस्तकें, यूनिफार्म एवं शैक्षणिक सामग्री

जबलपुर (जयलोक)। स्कूली बच्चों को रियायती दरों पर पुस्तकें, कॉपियां, गणवेश एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने जिला प्रशासन द्वारा गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक में आज से 5 अप्रैल तक पुस्तक एवं गणवेश मेला का आयोजन किया जाएगा। पुस्तक मेला का शुभारम्भ शाम 6 बजे प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह करेंगे। बारह दिनों का यह पुस्तक मेला शनिवार एवं रविवार को दोपहर 12 से रात 10 बजे तक तथा शेष दिवसों में शाम 4 से रात 10 बजे तक खुला रहेगा।
कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल पर लगातार दूसरे वर्ष लगाए जा रहे पुस्तक मेला के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। मेले में एक ही स्थान पर सभी निजी स्कूलों की पाठ्य पुस्तकें, कॉपियाँ, यूनिफार्म, स्कूल बैग एवं अन्य सभी जरूरी शैक्षणिक सामग्री रियायती दरों पर विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके लिए मेले में लगभग 50 स्टॉल लगाए जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि कलेक्टर दीपक सक्सेना की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष भी निजी स्कूलों, प्रकाशकों और पुस्तक विक्रेताओं की साठ-गाँठ से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को राहत दिलाने पुस्तक मेला का आयोजन किया गया था। जिसकी प्रदेश के साथ-साथ देश भर में चर्चा हुई थी और इसे काफी सराहा गया था। प्रदेश में पहली बार जबलपुर में लगाए गए इस पुस्तक मेला के सफल आयोजन को नजीर मानकर अन्य जिलों द्वारा भी पुस्तक मेला लगाने की शुरुआत की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा इस बार के पुस्तक मेला को और अधिक वृहद स्वरुप दिया गया है। सभी निजी स्कूलों की पाठ्य पुस्तकें मेले में उपलब्ध हों इसके लिए काफी समय पहले ही उनके यहाँ नए शैक्षणिक सत्र में लागू की जाने वाली किताबों की सूची प्राप्त कर ली गई थी और उसे पुस्तक विके्रताओं को उपलब्ध करा दिया गया था।
गोलबाजार शहीद स्मारक प्रांगण में 25 मार्च से लगाए जा रहे बारह दिनों के पुस्तक एवं गणवेश मेला में पुरानी पुस्तकों के आदान-प्रदान के लिए बुक बैंक का स्टॉल भी लगाया जा रहा है। बुक बैंक में विद्यार्थी अपनी पुरानी पुस्तकें दान कर सकते हैं। बुक बैंक के व्यवस्थित संचालन के लिए सभी विद्यालयों एवं नागरिकों से पुरानी पुस्तकों का संकलन किया गया है। अभी तक लगभग 10 हजार पुस्तकों संकलन किया जा चुका है। मेलें में छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग प्रदान करने के लिए भी स्टॉल लगाया जा रहा है। इसके साथ ही पुस्तक मेले में फूड स्टॉलों के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए जा रहे हैं।
पुस्तक एवं गणवेश मेला में मेला अवधि के दौरान रोज शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जबलपुर पुरातत्व पयज़्टन एवं संस्कृति परिषद् के मुख्य कायज़्पालन अधिकारी हेमन्त सिंह ने पुस्तक मेला में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मेले के उद्घाटन दिवस पर प्रथम दिन कलाकारों द्वारा श्री गणेश वंदना एवं सरस्वती वन्दना की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।
पुस्तक मेले में कलाकारों द्वारा 30 मार्च को बेटी बचाओ एवं बेटी पढाओ पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा, 31 मार्च को जबलपुर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का मंचन करती कलात्मक प्रस्तुतियां आकषज़्ण का केंद्र होंगी। इसी प्रकार 1 अप्रैल को कलाकारों द्वारा एकल एवं सामूहिक गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी तथा 2 अप्रैल को अयोध्या के राम एवं 3 अप्रैल को बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश देती विभिन्न कलात्मक प्रस्तुतियां दर्शकों मंत्रमुग्ध करेंगी। पुस्तक मेले में 4 अप्रैल को भैरवी विश्वरूप एवं समूह तथा नव नृत्यांजली कला केंद्र द्वारा नृत्य प्रस्तुति और अंतिम दिन 5 अप्रैल को लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।

 

पीएम मोदी ने सीएम डॉ. यादव को जन्मदिन की बधाई दी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » शहीद स्मारक में आज से शुरू होगा पुस्तक मेला, रियायती दरों पर मिलेंगी स्कूली विद्यार्थियों को पुस्तकें, यूनिफार्म एवं शैक्षणिक सामग्री
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket