Download Our App

Home » दुनिया » शांति वार्ता पर नक्सलियों का दो टूक केंद्रीय समिति ने सोनू के बयान को नकारा, हथियार डालने से इनकार

शांति वार्ता पर नक्सलियों का दो टूक केंद्रीय समिति ने सोनू के बयान को नकारा, हथियार डालने से इनकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल मुद्दे पर शांति वार्ता की संभावनाओं को लेकर माओवादियों की केंद्रीय समिति ने अब अपना रुख बदल लिया है। केंद्रीय समिति प्रवक्ता अभय और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी प्रवक्ता विकल्प ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए साफ किया है कि मौजूदा परिस्थितियों में संगठन हथियार नहीं छोड़ेगा। प्रेस नोट में कहा गया है कि माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू द्वारा हाल ही में शांति वार्ता को लेकर जारी पत्र केंद्रीय समिति की आधिकारिक राय नहीं है, बल्कि यह उनकी व्यक्तिगत सोच है।
समिति ने इस पत्र से खुद को अलग करते हुए स्पष्ट किया कि संगठन शांति वार्ता की दिशा में आगे नहीं बढ़ेगा। केंद्रीय समिति ने यह भी आरोप लगाया कि बसवराजु द्वारा शांति वार्ता को लेकर किए गए प्रयासों को तोड़-मरोडक़र पेश किया गया है। उनका कहना है कि इस तरह की कवायद से संगठन में भ्रम और टूट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
तीन पन्नों के प्रेस नोट में माओवादियों ने साफ कर दिया कि हथियारबंद संघर्ष को छोडऩा संगठन की विचारधारा से समझौता होगा और इससे क्रांतिकारी पार्टी संशोधनवादी पार्टी में बदल जाएगी। इस तरह एक बार फिर माओवादी शांति वार्ता की संभावनाओं से पीछे हट गए हैं।

 

इंटीरियर डेकोरेटर ‘स्ट्रक्चर मेकर्स’ के खिलाफ पुलिस में शिकायत, पाँच लाख लेने के बाद भी काम पूरा नहीं किया

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » शांति वार्ता पर नक्सलियों का दो टूक केंद्रीय समिति ने सोनू के बयान को नकारा, हथियार डालने से इनकार
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket