
जबलपुर (जयलोक)। बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पावला में आयोजित शादी समारोह के दौरान बंदूक लहराकर डांस करने वाले दोनों युवक ने पुलिस के समक्ष बंदूक लायसेंस से जुड़े दस्तावेज पेश कर दिए हैं। जिससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि दोनों की बंदूकें लायसेंसी थीं। अब पुलिस इन बंदूकोंं का लायसेंस निरस्त कर सकती है। वहीं पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। ग्राम पावला बेलखेड़ा में आयोजित शादी समारोह में बंदूक लहराते हुए युवतियों के साथ जबरन डांस करने का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। हालांकि यह शादी 5-6 मई को हुई है, जिसमें डांसरों को बुलाया गया था। शादी समारोह में गांव के विकास सिंह लोधी व नारायण लोधी पहुंच गए जिन्होने पहले तो भीड़ में बंदूक लहराई, इसके बाद महिला डांसरों के साथ डांस करने लगे, डांस के दौरान दोनों ने युवतियों के साथ अभद्रता भी की, नाचने लगे। डांस व बंदूक लहराने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो पुलिस तक पहुँचा। कल बेलखेड़ा पुलिस ने दोनों को पकडक़र थाने लाया जहां उनसे पूछताछ की। आरोपियों ने बंदूक लायसेंसी होना बताया। दोनों युवकों ने बंदूक के लायसेंसी होने के दस्तावेज पेश किए। वहीं पुलिस ने नोटिस देने के बाद आज दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

रोहिंग्याओं वाली अर्जी पर भडक़े सुप्रीम कोर्ट ने कहा, देश के हालत समझें काल्पनिक मामलों से बचें

Author: Jai Lok
