
चंदौली। चंदौली जिले के नौगढ़- मधुपुर मार्ग पर जयमोहिनी पोस्ता गांव के पास बृहस्पतिवार की रात ट्रक और बोलेरो की आमने- सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को सोनभद्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये है मामला
शहाबगंज थाना के पालपुर गांव में शादी समारोह था। 22 फरवरी को हुए कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार की रात बोलेरो में सवार होकर आठ बड़े और तीन बच्चे सोनभद्र के रेणुकूट के लिए निकले थे। रात में लगभग 12 बजे बोलेरो जयमोहिनी पोस्ता के समीप पहुंचा थी कि सामने से ट्रक आ गया। तेज रफ्तार बोलेरो की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार अंदर फंस गए।
कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाले गए लोग- टक्कर की आवाज सुनकर एकत्र ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बोलेरो में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस घटना में पालपुर चकिया निवासी इश्तखार अहमद उर्फ प्रधान (45) पुत्र शेरा अली, करमहट्टी कोलकाता निवासी अख्तर अंसारी( 50), हकीमुन निशा (35) पत्नी शाहजहां और सायना (07) पुत्री राजा की मौत हो गई।
अडानी ने गंवाई दौलत, पर अरबपतियों की सूची में एक पायदान ऊपर चढ़े
Author: Jai Lok







