Download Our App

Home » दुनिया » शादी, हनीमून और फिर हत्या, 17 दिन बाद सोनम ही निकली कातिल

शादी, हनीमून और फिर हत्या, 17 दिन बाद सोनम ही निकली कातिल

इंदौर (जयलोक)। इंदौर के कारोबारी के बेटे राजा रघुवंशी को उसी की पत्नी ने हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या करवा दी। प्रेमी के सहयोग से कराई हत्या के बाद वह गायब हो गई। राजा के मर्डर केस में बेहद सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को पकड़ा है। आरोप है कि उसका राज कुशवाहा नाम के युवक से अफेयर चल रहा था और उसी के साथ मिलकर सोनम ने अपने पति राजा की सुपारी देकर हत्या करवा दी। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का खूब गुस्सा देखा जा रहा है। कई लोग तो सोनम बेवफा है जैसे प्रसिद्ध मीम के साथ उसकी खबरें शेयर कर रहे हैं। इस दौरान लोग सोनम की अपनी सास से हुई भावनात्मक बातचीत का भी जिक्र कर रहे, जो अब इस मामले की सबसे मार्मिक और रहस्यमयी कड़ी बन गई है।

राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी, और 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 22 मई को वे शिलांग के एक होटल में रुके, और 23 मई को सोहरा के लिए रवाना हुए। उनकी आखिरी लोकेशन नोंगरीयट गांव के पास थी, जहां उन्होंने एक स्कूटर किराए पर लिया था। यह स्कूटर 24 मई को सोहरिम में लावारिस हालत में मिला था। शुरुआत में परिवार को लगा कि शायद यह एक अपहरण या लूट का मामला है, क्योंकि राजा की सोने की चेन, अंगूठियां, और बटुआ गायब थे। परिवार ने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। इस बातचीत में सोनम ने अपनी सास को जंगल में ट्रेकिंग और व्रत की बात बताई थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसने अपने पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। यह कहानी विश्वासघात, साजिश और छल की ऐसी दास्तान है, जिसने सोनम को एक बेवफा पत्नी के रूप में उजागर किया है। 23 मई 2025 को दोपहर करीब 1.30 बजे सोनम ने अपनी सास, उमा रघुवंशी को फोन किया था। सोनम ने अपनी सास को बताया कि उसने ग्यारस का व्रत रखा है और अब वह और राजा मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) इलाके में एक झरने को देखने के लिए जंगल में ट्रेकिंग कर रहे हैं। राजा रघुवंशी के परिवार ने पुलिस और मीडिया के साथ इस बातचीत का ऑडियो शेयर किया था, जिसमें सोनम की सांसें फूल रही थीं। उसने कहा, ‘हम अभी चढ़ाई कर रहे हैं बाद में बात करूंगी। इस पर उसकी सास ने चिंता जताते हुए पूछा कि क्या वह व्रत के कारण कमजोर तो नहीं महसूस कर रही। सोनम ने जवाब दिया, ‘हां, आज मेरा व्रत है, लेकिन घूमने के चक्कर में व्रत तोड़ दूंगी।

उसने सास को यह भी बताया कि जंगल में खाना-पीना मुश्किल है, रास्ता बहुत कठिन है, और वह थक गई है। उसने शिकायत की, ‘मैंने राजा को मना किया था कि न जाएं, लेकिन वह नहीं मानते। यहां खाना भी अच्छा नहीं है, सांस लेना मुश्किल हो रहा है। सोनम की ये बातें सुनने के बाद सास ने उसको सलाह दी कि वह थोड़ा खा ले, ताकि ट्रेकिंग के दौरान कमजोरी न हो। लेकिन सोनम ने व्रत न तोडऩे की बात पर जोर दिया। हालांकि यह बातचीत अचानक खत्म हो गई। सोनम ने उसे कहा कि वह बाद में कॉल करेगी। लेकिन वह कॉल कभी नहीं आया। यह बातचीत सोनम का आखिरी संपर्क था, और उस समय किसी को अंदाजा नहीं था कि किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। परिवार को लगा कि शायद दंपति जंगल में फंस गए हैं या कोई हादसा हो गया है। लेकिन अब पुलिस के खुलासे ने इस बातचीत को एक नया रंग दे दिया है।

मेघालय पुलिस के डीजीपी आई. नोंगरांग ने 9 जून 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाला खुलासा किया कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा की हत्या के लिए सुपारी दी थी। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया, जबकि तीन अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

यह हत्या 23 मई को मेघालय के वेई सॉडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में की गई, जहां राजा का शव 2 जून को मिला। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ एक नया दाव (मैचेट) और राजा का मोबाइल फोन भी बरामद किया। राजा की लाश चेरापूंजी में बेहद बुरी हालत में मिला था।

विरासत की निशानी को मिटाने की साजिश, नेता-अधिकारी मौन, ऐतिहासिक जमतरा पुल को काट रहे संदिग्ध कबाड़ी, बन चुका है बड़ा पर्यटन केंद्र, विकास की दरकार

शराबी ने पत्नी की चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या, बेटी पर किए कई वार, कर रही जीवन से संघर्ष

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » शादी, हनीमून और फिर हत्या, 17 दिन बाद सोनम ही निकली कातिल
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket