चौकी से भागे आरोपी के मामले में प्राप्त प्रतिवेदन पर होगी कार्रवाही
जबलपुर (जयलोक)। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत चौकी धनवंतरी नगर से पुलिस का वाहन चीता मोबाईल चोरी हो जाने के मामले में कुछ संदेहियों को पकड़ा गया था। इनमें से एक चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को चकमा देकर हथकड़ी छुड़ाकर भाग गया था। भागे चोरी के संदेही के मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी जाँच शुरू कर दी है। इस मामले में सीएसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जांच रिपोर्ट एएसपी आनंद कलादगी को सौंप दी है। अब इस प्रतिवेदन रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाना है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आज शाम तक इस संबंध में आदेश जारी हो जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया था चौकी से फरार हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई थी और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। धनवंतरी नगर चौकी से फरार हुए फरार आरोपी के मामले में चौकी प्रभारी रंजीत सिंह और अन्य लोगों की लापरवाही भूमिका पर सवाल उठे थे। इसकी विभागीय जांच करने के निर्देश सीएसपी गढ़ा को दिए गए थे। जांच प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँच चुका है और आज शाम तक इस संबंध में दोषी पाए जाने वाले और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाही संबंधी आदेश जारी होने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता हैं कि संदेही गणेश को चोरी के प्रकरण में तीन दिन पूर्व संजीवनी नगर थाना लाया गया था। जिसने वारदात में शामिल होना स्वीकार कर लिया था। लेकिन माल बरामदगी के लिए उसे रविवार सुबह धनवंतरी नगर चौकी भेजा गया। उस वक्त ड्यूटी पर एएसआई रंजीत सिंह ठाकुर तैनात थे। दोपहर करीब 3 बजे के लगभग संदेही एएसआई ठाकुर की आंखो में धूल झौंककर फरार हो गया था।
संदेही के एकाएक भागने के बाद चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा मौके पर पहुंच गए थे। अपने स्तर पर चौकी स्टॉफ ने संदेही को दबोच ने भरसक प्रयास किए मगर जब वह हाथ नहीं आया। तब जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। घटना की जानकारी छुपाने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्त रूख अख्तियार किया है।