जबलपुर जय लोक। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा लगातार की जा रही अनर्गल टिप्पणियों और धमकी भरे बयानों के खिलाफ आज शाम को 5:00 बजे कोतवाली थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जाएगी। पूर्व विधायक एवं प्रमुख प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस विनय सक्सेना के नेतृत्व में यह घेर प्रदर्शन किया जा रहा है। विनय सक्सेना ने कहा कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकी हैं उनके विरुद्ध इनाम घोषित होना चाहिए ,वह हिंदुस्तानी नहीं है.. उन्हें देश से प्रेम नहीं है तथा देश तोड़ने वां बारूद बनाने ट्रेन और बसों में दुर्घटना करने में उनका हाथ है। जबकि गांधी परिवार ऐसा परिवार है जिसके कई सदस्यों ने देश के लिए बलिदान दिया है और अपने प्राण त्यागे हैं। राहुल गांधी अपने परिवार के शहादत देने वाले नेताओं के पदचिन्हों पर ही चलकर देश की सेवा कर रहे हैं ।16 सितंबर को इंदौर में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ और भी अनर्गल बातें की है और उन पर कीचड़ उछलना का काम किया है। इसी के साथ ही शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने भी आपराधिक श्रेणी में आने वाला कृत किया है और यह कहा है कि राहुल गांधी देश से आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं.. जो कोई भी राहुल गांधी की जीव काट कर लेगा उसे मैं 11 लख रुपए का इनाम दूंगा इस प्रकार सार्वजनिक रूप से आपराधिक धमकी देते हुए राहुल गांधी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज होना ही चाहिए।
श्री विनय सक्सेना ने कहा कि देश में संविधान है कानून है और इसके ऊपर कोई नहीं है इस प्रकार भाजपा और उसके सहयोगी शिवसेना के नेताओं द्वारा अगर खुलेआम धमकी दी जा रही है आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है तो पुलिस को गंभीरता से मामले को लेते हुए तत्काल ऐसे नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।