जबलपुर (जय लोक )
दो दिनों से लगातार शुरू हुई बारिश के क्रम ने बरगी बांध के जलस्तर को बढ़ा दिया है। जबलपुर मंडला आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बरगी में पानी की आवक काफी बढ़ गई है। बरगी बांध अपनी क्षमता के अनुरूप पूरा भरा हुआ है और जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर बांध के गेटों को अधिक खोलना या अन्य गेटों को खोलने का निर्णय लिया जा रहा है।
इसी क्रम में बरगी बांध प्रबंधन की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार आज शाम को 6:00 बजे बरगी बांध के 21 में से कुल 11 गेटों को खोला जाएगा इन गेटों को 1.59 मीटर तक खोला जाएगा। अधिक मात्रा से बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा के सभी घाटों पर इसका व्यापक असर भी नजर आएगा। 11 गेट खोलने के बाद नर्मदा के घाटों में 10 से 12 फीट तक पानी बढ़ सकता है। बरगी बांध के बाढ़ नियंत्रक की ओर से सभी लोगों से अपील की गई है कि वे नर्मदा के घाटों से दूरी बनाए रखें।
