
जबलपुर (जयलोक)। आज सीबीएसई स्कूलों के कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए हैं। परीक्षा परिणाम को लेकर नगर में हर्ष का माहौल है। जबलपुर में ग्वारीघाट में स्थित सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा शालीन समैया ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जबलपुर जिले में प्रथम स्थान हासिल कर अपने माता-पिता, अपने शिक्षकों और अपनी शाला को गौरवान्वित किया है। रूद्र सिंह नाग्भिरे प्ले ह्यूमैनिटी विषय में 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

कक्षा दसवीं के छात्रों के भी अच्छे परिणाम
वहीं विधि जैन ने कॉमर्स विषय में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी शाला में टॉप किया है। इसके साथ ही सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल की दसवीं क्लास की छात्रा कीर्ति सूरी ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी शाला में टॉप किया है कीर्ति को सोशल साइंस विषय में 100 में से 100 और आईटी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं।
माढ़ोताल में हवलदार ने मारा भाजपा कार्यकर्ता को चांटा, मामले को सुलझाने पहँुचे कोतवाली टीआई

Author: Jai Lok
