Download Our App

Home » जबलपुर » शिक्षा अधिकारी पहुँचे तो अंजुमन स्कूल ने वापस लिया फरमान, शुक्रवार को रहेगी छुट्टी, रविवार को खुलेगा स्कूल

शिक्षा अधिकारी पहुँचे तो अंजुमन स्कूल ने वापस लिया फरमान, शुक्रवार को रहेगी छुट्टी, रविवार को खुलेगा स्कूल

जबलपुर (जयलोक)। अब तक स्कूल सोमवार से शनिवार तक संचालित होते थे। जिसे स्कूली बच्चों से लेकर अभिभावकों को काफी सहुलियत मिलती है। लेकिन अंजुमन इस्लामिया स्कूल प्रबंधन ने इस नियम को बदलने को कोशिश की जिसके बाद उनके फरमान पर बवाल शुरू हो गया। दरअसल स्कूल प्रबंधन द्वारा आदेश जारी किया गया है कि अब स्कूल की छुट्टी शुक्रवार को रहेगी वहीं रविवार को स्कूल अन्य दिनों की तरह संचालित किया जाएगा। जैसे ही ये आदेश बच्चों के अभिभावकों तक पहुँची तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की साथ ही इस मामले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मुज्जमिल अली ने भी इसकी शिकायत की।
स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि यह आदेश स्कूली बच्चों की सहूलियत को देखते हुए लिया गया है। उनका कहना है कि स्कूल में मुस्लिम बच्चे पढ़ते हैं और शुक्रवार को स्कूल संचालित होने से अधिकांश बच्चे नमाज के कारण स्कूल नहीं आ पाते। जिसके कारण यह निर्णय लिया गया। वहीं इस निर्णय को लेकर छात्रों के अभिभावक भी परेशान दिखाई दे रहे हैं। अब तक शैक्षणिक कलेंडर के अनुसार स्कूलों की छुट्टी रविवार को होती थी लेकिन अंजुमन स्कूल इसके विपरित अपना आदेश जारी कर रविवार को स्कूल संचालित करने की बात पर अड़ा रहा और आदेश जारी कर दिया।

जिला प्रशासन तक पहुँची शिकायत

इस मामले एक लिखित शिकायत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मुजम्मिल अली ने जिला प्रशासन को दी है। जिसमें उन्होंने स्कूल के इस निर्णय पर नाराजगी जताते हुए इसे मनमानी बताया। उनका कहना है कि शैक्षणिक कलेंडर के अनुसार स्कूलों की छुट्टी रविवार को होती है और शुक्रवार को स्कूल संचालित होते हैं लेकिन स्कूल प्रबंधन अपनी मनमानी पर अड़ा है और शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी संचालित करने का निर्णय लिया।

व्हाटसअप गु्रप में भेजी जानकारी

इस बात की जानकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों को व्हाटसअप गु्रप के माध्यम से भेजी गई है। जिसको लेकर अभिभावक भी परेशान नजर आ रहे हैं। रविवार को कार्यालयों का अवकाश होने पर बच्चे परिवार के साथ यह दिन व्यतीत करते हैं। लेकिन अगर रविवार को स्कूल संचालित किया जाएगा तो बच्चे यह दिन परिवार के साथ नहीं बिता पाएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी पहुँचे स्कूल

खबर लगते ही जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी अंजुमन इस्लामिया स्कूल पहुँचे और स्कूल प्रबंधन से इस विषय पर चर्चा की। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने जारी किया गया आदेश वापस ले लिया।

इनका कहना है

अंजुमन स्कूल ने शुक्रवार को अवकाश घोषित करने का जो आदेश जारी किया था उसे वापस ले लिया गया है। इस विषय पर सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन से चर्चा की गई। जिसके बाद आदेश वापस लिया गया।
घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी

 

विदिशा को मिलेगा नगर निगम का दर्जा! सीएम बोले- हमारे राष्ट्रीय नेता जो मांगेंगे सब मिलेगा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » शिक्षा अधिकारी पहुँचे तो अंजुमन स्कूल ने वापस लिया फरमान, शुक्रवार को रहेगी छुट्टी, रविवार को खुलेगा स्कूल
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket