कंटेनर के जरिए समुद्री रास्ते से भारत आ रही है ड्रग्स
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में होता है भण्डारण
नई दिल्ली। ईरान और अफगानिस्तान के समुद्री मार्ग से भारत में कंटेनर के माध्यम से बड़ी मात्रा में ड्रग्स आ रहा है। गुजरात से यह ड्रग्स दिल्ली पंजाब हरियाणा भेजी जाती है ।ड्रग्स के तस्करों द्वारा शेल कंपनियों के फर्जी नाम से ड्रग्स भारत आती है। टेल्क स्टोन और जिप्सम पाउडर की पैकिंग के बीच ड्रग्स की तस्करी हो रही है। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ईडी की दिल्ली यूनिट ने सीमा पार से हो रही ड्रग्स की तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है ।ईड़ी ने इस रैकेट के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ड्रग्स के तस्करों ने गुजरात के समुद्री मार्ग से ईरान और अफगानिस्तान से यह ड्रग्स लाई जाती है । इसके बाद इसे मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भंडारण किया जाता है। शिवपुरी से पंजाब और हरियाणा भेजने का खुलासा ईड़ी ने किया है। ईड़ी की टीम ने मुंबई के नहाव शेवा पोर्ट पर 293.81 किलोग्राम हीरोइन जप्त की है ।इसे संधू एक्सपोर्टर्स के आयातित माल से लदे कंटेनर मैं छिपा कर रखा हुआ था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद (हरियाणा) में दो वाहनों और एक फ्लैट से 352.71 किलोग्राम हीरोइन जप्त की है। यह मामला मनी लांडरिंग से जुड़ गया है।