
मदन महल में भरा मेला, शिवालयों में अनुष्ठान जारी
जबलपुर (जयलोक)। श्रावण मास का आज तृतीय सोमवार है। श्रावण मास के मेले लगे हैं। धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण श्रावण मास में शिवजी की आराधना की जा रही है। शिवालयों में अनुष्ठान चल रहे है। वहीं श्रावण मास पर मदनमहल की पहाडिय़ों पर स्थित मां शारदा देवी के मंदिर में ध्वज जुलूसों का जोरदार समागम शुरू हो चुका है।

श्रावण मास में हर वर्ष मदन महल की पहाडिय़ों पर मेला लगता है। यहां विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठन लाल ध्वज लेकर मां की वंदना करने पहुँचते है। श्रावण मास के इस मेले में सांम्प्रदायिक सौहार्द के नजारे भी दिखायी देते हंै। मंदिर जाने वाले रास्ते पर पीराने पीर की दरगाह में भी हरे निशान लेकर हाजिरी देने प्रकृति की हरियाली और पहाडिय़ों के बीच ऊंचाईयों पर स्थित मंदिर में श्रद्दालु बड़ी संख्या में पहुंचते है। इसके अलावा गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, कचनार सिटी स्थित बड़े शंकर जी के मंदिर, पिंपलेश्वर महादेव मंदिर, नर्मदेश्वर मंदिर जिलहरीघाट, बड़े शंकर जी के मंदिर गंजीपुरा में आज श्रावण सोमवार पर शिवजी के अभिषेक के बाद अद्भुत श्रंगार किया गया है।
विभिन्न अखाड़ों के द्वारा ध्वज जुलूस निकाले जा रहे हैं। भगवान शिव की भक्ति और प्रकृति के श्रंगार से जुड़े श्रावण मास का आज तीसरा 28 जुलाई को पड़ा है। इस अवसर पर शिवालय में अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। सावन के महीने में देवाधिदेव महादेव भगवान शंकर की पूजा अर्चना और आराधना का दौर चल रहा है। सुबह से ही दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक शुरू हुए वहीं महिलाएं सावन सोमवार का उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ से अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना कर रही हैं।

Author: Jai Lok







