Download Our App

Home » अपराध » श्रीनगर में 27 पर्यटकों को आतंकियों ने मारा, पहले जाति पूछा फिर गोली मार दी, दो विदेशी पर्यटक भी शामिल, गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुँचे

श्रीनगर में 27 पर्यटकों को आतंकियों ने मारा, पहले जाति पूछा फिर गोली मार दी, दो विदेशी पर्यटक भी शामिल, गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुँचे

श्रीनगर (एजेंसी/ जयलोक)। पहलगाम आतंकी हमले में 27 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, मरने वालों में अधिकांश पुरुष टूरिस्ट हैं। इनमें एक इजरायल और एक इटली का नागरिक भी शामिल है। गृह मंत्री श्रीनगर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि चार आतंकियों ने हमलों को अंजाम दिया, जिनमें से तीन पाकिस्तानी हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले में 27 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल हैं।
एक शख्स इजरायल और एक इटली का रहने वाला है. गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त श्रीनगर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि कुल चार आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें से तीन पाकिस्तानी और एक लोकल कश्मीरी है. जब दोपहर को यह वारदात हुई तब सैलानी वहां घुड़सवारी कर रहे थे. तभी आतंकी वहां पहुंचे और उन्होंने पंजाबी में टूरिस्ट से उनका मजहब पूछा. पहचान स्थापित होने के बाद लोगों को मौत के घाट उतारा गया. इस दौरान करीब 50 राउड फायरिंग की गई। सूत्रों के मुताबिक मरने वालों में अधिकांश पुरुष हैं. मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर बड़ा हमला कर दिया. पर्यटकों का नाम पूछ-पूछकर आतंकियों ने उनपर गोली चलाई. अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में टूरिस्ट घूम रहे थे, तभी अचानक उनपर गोलीबारी कर दी गई. पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त सउदी अरब में हैं. पीएम ने सउदी से गृह मंत्री अमित शाह को फोन मिलाया और तुरंत पहलगाम जाने का निदेश दिया।गृह मंत्री पहलगाम के लिए दिल्ली से निकल चुके हैं। इससे पहले अमित शाह आईबी चीफ, जम्मू-कश्मीर के डीजी और सेना व सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग भी की। पीएम मोदी इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपलब्ध रहे. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला भी इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं।वो तुरंत ही पहलगाम के लिए निकल रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है।

बड़ा आतंकी हमला -जम्मू कश्मीर में 27 पर्यटकों को जाति पूछकर गोली मार की हत्या, कई घायल

बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा अधिकारी सहित जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे. खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक आतंकी टूरिस्ट के बड़े ग्रुप को टारगेट करने की फिराक में थे. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए. सुनियोजित तरीके से टूरिस्ट को निशाना बनाया गया. गर्मियों के इस सीजन में घाटी में टूरिस्ट की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. टूरिस्ट को निशाना बनाकर आतंकी जम्मू-कश्मीर में सैलानियों के प्रवेश को रोकना चाहते हैं।

 

जो हंस-हंस कर अपनी बैंड बजवाए उसे ही  ‘हस्बैंड ’ कहते हैं …..

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » श्रीनगर में 27 पर्यटकों को आतंकियों ने मारा, पहले जाति पूछा फिर गोली मार दी, दो विदेशी पर्यटक भी शामिल, गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुँचे
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket