Download Our App

Home » जीवन शैली » श्री अजित वर्मा द्वारा शुरू किए गए वीरांगना की स्मृति संयोजन के अभियान को मिला बड़ा मुकाम

श्री अजित वर्मा द्वारा शुरू किए गए वीरांगना की स्मृति संयोजन के अभियान को मिला बड़ा मुकाम

शहादत को नमन करने अगले साल से होगी रानी दुर्गावती हाफ  मैराथन दौड़ – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

महापौर के नेतृत्व में वीरांगना की स्मृति सहेजने के प्रयास सराहनीय, मुख्यमंत्री कोष से दिए 5 लाख रुपये

वीरांगना दुर्गावती पर वरिष्ठ पत्रकार श्री अजित वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, राज्य सभा सांसद श्री विवेक तन्खा, तत्कालीन कैबिनेट मंत्री तरुण भनोट, महापौर स्वाति गोडबोले तथा वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र वाजपेई की उपस्थिति में संपन्न हुआ था। इस दौरान रानी दुर्गावती की स्मृति रक्षा के लिए किए गए श्री वर्मा के प्रयासों के लिए उनका सम्मान भी किया गया।

जबलपुर (जयलोक)। विगत 55 वर्ष पूर्व श्री अजित वर्मा द्वारा शुरू किए गए वीरांगना की स्मृति संयोजन के अभियान को आज एक बड़ा मुकाम मिला है। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अगले साल से राष्ट्रीय स्तर की रानी दुर्गावती हाफ  मैराथन दौड़ आयोजित करने की घोषणा महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के आग्रह पर की। सन 1971 में गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की वीर गाथा और शहादत को नमन करते हुए उनकी वीरता और उनकी शौर्य कहानी को इतिहास में गुमनाम होने से बचने के लिए मित्र संघ संस्था के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार श्री अजित वर्मा ने सबसे पहले वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस 24 जून 1971 को उनके बलिदान स्थल नर्रई नाले के पास उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम प्रारंभ किया था। कुछ समय पश्चात रानी दुर्गावती रक्षा अभियान समिति का गठन किया गया जिसमें मित्र संघ मिलन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को करना प्रारंभ किया।
वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता को नमन करने के लिए श्री अजित वर्मा के प्रयासों से शहादत के सम्मान स्वरूप वहां पर पुलिस बैंड दल द्वारा सलामी देकर और पुलिस दल द्वारा सलामी फायर पेश कर रानी को नमन किया जाता है। आने वाली पीढिय़ों को भी वीरांगना दुर्गावती के बारे में जानकारी मिले इसी उद्देश्य से मित्र संघ ने नगर निगम के साथ मिलकर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ करवाया। छोटे से स्वरूप से मिनी मैराथन बनी यह 19 किलोमीटर की दौड़ 24 जून को प्रतिवर्ष रानी दुर्गावती के बलिदान का स्मरण करने और उनके वीरता को याद कराने के उद्देश्य से होती आ रही है। इसमें निरंतर कॉरपोरेशन एथलेटिक संघ का सहयोग भी बना हुआ है। हाल ही में महापौर जगत बहादुर सिंह की अध्यक्षता में रानी दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान की बैठक में मित्र संघ संस्था के अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद शेकटकर एवं सह संयोजक परितोष वर्मा ने वर्षों पुरानी राष्ट्रीय स्तर की हाफ मैराथन दौड़ कराने की इस मांग को पुन: बैठक में उठाया था। महापौर श्री अन्नू ने वीरांगना रानी दुर्गावती की स्मृति को और अमिट बनाते हुए मजबूती प्रदान करने तत्काल इस बात पर संज्ञान लिया और बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष वे इस प्रस्ताव को रखेंगे और उनसे इस सौगात की मांग करेंगे। गोंडवाना राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य, वीरता, पराक्रम को पूरे प्रदेश और देश में पहुँचाने की इस माँग को संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल सहर्ष स्वीकार किया और महापौर के आग्रह पर यह घोषणा की कि अगले वर्ष से राष्ट्रीय स्तर की 21 किलोमीटर की रानी दुर्गावती हाफ  मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन के अनुरूप जो भी राष्ट्रीय स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक होते हैं उन्हें पूरा करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही 22 जून को मित्र संघ मिलन और नगर निगम द्वारा आयोजित हुई रानी दुर्गावती मैराथन प्रतियोगिता के पुरुष और महिला वर्ग के प्रथम तीन-तीन विजेताओं को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह, सांसद आशीष दुबे एवं  समस्त विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति पुरस्कृत भी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा अब रानी दुर्गावती की शहादत और उनके देश प्रेम के किस्से और प्रेरणादाई अंतमोसर्ग प्रदेश ही नहीं पूरे देश तक उनके देश प्रेम और उनकी वीरता की गाथा को पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। ताकि आने वाली पीढ़ी भी अपने देश प्रेमी बलिदानियों के वीर पराक्रम के बारे में जान सके। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महापौर श्री अन्नू के नेतृत्व में वीरांगना की स्मृति को सहेजने की दिशा में किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री कोष से 5 लाख रुपये राष्ट्रीय हाफ  मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के लिए नगर निगम को देने की घोषणा भी की।

 

 

18.50 लाख रुपयों के नकली नोट खपाए जाने थे जबलपुर संभाग में, 15 लाख से अधिक नकली नोट पुलिस ने किए बरामद

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » श्री अजित वर्मा द्वारा शुरू किए गए वीरांगना की स्मृति संयोजन के अभियान को मिला बड़ा मुकाम
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket