
जबलपुर (जयलोक)। राजनीति में कैमरे में कही गई बातों को तोड़ मरोडक़र पेश करना कोई नई बात नहीं है। कई राजनैतिक दलों के लोग इस प्रकार के नकारात्मक कृत्यों का शिकार हो चुके हैं। इसी प्रकार का एक घटनाक्रम वर्तमान में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के साथ घटित हुआ है। भाजपा की ओर से इस बात का ख्ंाडन कर विरोध दर्ज कराया गया है कि लोक निर्माण मंत्री के द्वारा दिए गए बयान को तोड़ा मरोड़ा गया है और राजनीति को गड्ढे में डालकर गैरजिम्मेदाराना तरीके से नकारात्मक राजनीति करने की कोशिश की जा रही है।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के कार्यालय की ओर से मंत्री श्री सिंह द्वारा दिए गए पूरे बयान के वीडियो को जारी किया गया है। जिसमें सडक़ों और गड्ढों के संबंध में लोक निर्माण मंत्री के बयान का पूरा आशय स्पष्ट किया गया है। सोशल मीडिया में लोक निर्माण मंत्री के इस बयान के सिर्फ उस हिस्से को दिखाया जा रहा है जिसमें यह कहा गया है कि जब तक सडक़ें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे। जबकि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना यह है कि वह सिर्फ यह कह रहे थे कि दुनिया में ऐसी कोई सडक़ नहीं बनी जिसमें गड्ढे ना हो सकें। हर निर्मित होने वाली सडक़ की एक आयु सीमा होती है। समय के साथ साथ जब उस पर यातायात का दबाब बढ़ता है और सडक़े पुरानी होती हैं तो उनमें गड्ढे निर्मित होते हैं।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि अगर सडक़ों पर गड्ढे उसके निर्माण की गैरंटी की समय अवधि के भीतर होते हैं तो यह बिल्कुल गलत है। ऐसे में उसकी जाँच भी होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाही भी होनी चाहिए। वर्तमान में निर्मित हुई ऐसी कोई भी सडक़ का मामला लोक निर्माण विभाग के समक्ष नहीं आया है जिसमें गैरंटी समय अवधि के भीतर ही उसमें गड्ढे हो गए हों।
लोक निर्माण मंत्री ने अपने इस पूरे बयान को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से भी जारी किया है और यह बताया है कि किस प्रकार से उनके विरोधी और विपक्ष के लोग इस बयान को तोड़ मरोडक़र राजनीति के गड्ढे में डालकर नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं।

मप्र में जंगल घूमना अब हुआ मंहगा, राज्य सरकार ने एंट्री टिकट 10 प्रतिशत बढ़ाई
Author: Jai Lok







