मानस भवन चौक पर पर हुआ हादसा
जबलपुर (जयलोक)। सुबह सुबह तेज रफ्तार से दौड़ रही स्कार्पियो कार हादसे का शिकार हो गई। बेकाबू कार सडक़ किनारे खड़ी एक अन्य कार से टकरा गई और बीच सडक़ पर पलट गई। गनीमत यह रही कि सुबह सुबह सडक़ पर ज्यादा भीड़ ना होने के कारण अन्य वाहन इस कार की चपेट में आने से बच गए। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय कार में चार लोग सवार थे। हादसे में चारों लोगों को चोटें पहुँची हैं।
यह हादसा मानस भवन चौक पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह सुबह एक काले रंग की कार तेज रफ्तार से दौड़ते हुए सडक़ किनारे खड़े एक अन्य वाहन से टकरा गई। हादसे के बाद स्कार्पियो कार काफी दूर तक घिसटती चली गई। वहीं सडक़ किनारे खड़ा वहान भी क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। हादसे को देखकर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना मिलते ही मदन महल पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँची। कहा जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें पहुँची हैं। संयोग से जिस समय यह दुर्घटना हुई, सडक़ पर कोई राहगीर नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ है। वहीं पुलिस अब इस बारे में जाँच कर रही है कि कहीं चालक शराब के नशे था या नहीं। पुलिस कार सवार युवकों के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है।
इस चौराहे पर पहले भी हो चुके हादसे
आसपास दुकान लगाने वाले लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। चौराहा होने की वजह से यहां आमने सामने से वाहनों का टकराव होता रहता है। खासतौर पर तेज रफ्तार से दौडऩे वाले वाहन हादसे की बड़ी वजह बनते हैं।
