
जबलपुर (जय लोक)। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत बहदन पुल के पास एक भीषण हादसा हुआ, यहां सडक़ किनारे खडे हाइवा को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं दोनों वाहन भी क्षतिग्रसत हो गए। हादसे में ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। उसका शव ट्रक से निकालने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है साथ ही मृतक के परिवार वालों को इसकी सूचना भी दे दी गई है।
बिजौरी निवासी भूरा ठाकुर ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 7907 में मक्का लेकर मंडी जा रहा था तभी बहदन पुल के पास ट्रक सडक़ किनारे खड़े हाईवा से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक के केबिन में चालक बुरी तरह फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने जब यह हादसा देखा तो भेड़ाघाट पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों वाहनों को सडक़ से हटाया और मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाया।

पाटन में भी पलटा ट्रक
इसी तरह का एक और हादसा पाटन के कोनी में सामने आया। यहां तेज रफ्तार से दौड़ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बीच रास्ते में पलट गया। ट्रक हरिद्वार से रायपुर जा रहा था। जिसमें आचार और इलेक्ट्रिक सामान लोड था। ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक का प्रेशर पाइप खराब होने के कारण यह हादसा हुआ।
ट्रक चालक ने की निकलने की कोशिश
हादसे के बाद ट्रक चालक ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन वह बुरी तरह केबिन में फंसा हुआ था। उसका शव केबिन के नीचे आधा लटका हुआ पाया गया। ट्रक चालक भूरा के साथियों ने बताया कि वह काफी कम उम्र से ट्रक चला रहा है। ना तो वह कोई नशा करता है ना ही लापरवाही से वाहन चलता है। लेकिन कल रात सडक़ किनारे खड़े हाइवा से ट्रक टकरा जाने से उसकी मौत हो गई।

Author: Jai Lok







