Download Our App

Home » अपराध » सडक़ किनारे जा रहे युवक को मोटर साइकिल ने मारी टक्कर, मौत

सडक़ किनारे जा रहे युवक को मोटर साइकिल ने मारी टक्कर, मौत

जबलपुर (जयलोक)।सडक़ किनारे जा रहे एक युवक को मोटर साइकिल चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। कटंगी में कल सडक़ दुर्घटना में घायल की शासकीय अस्पताल कटंगी में मृत्यु होने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को संतोष कुमार चौधरी निवासी ग्राम धमनी थाना नरोजाबाद जिला उमरिया वर्तमान पता ग्राम डुंगरिया कटंगी ने बताया कि 10-12 दिन पहले वह अपने जीजा सुरेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम घुंडी सरई थाना शहपुरा जिला डिण्डौरी बहन शकुनतला चैधरी एवं बहन की सास डुमनिया बाई के साथ ग्राम डुंगरिया कटंगी के राजेश सिंह के यहां मटर की अकरी पटाने के लिये आये थे। हम लोग ग्राम डुंगरिया में राजेश सिंह के घर पर ही रहते थे। कल रात  वह अपने जीजा सुरेन्द्र के साथ डुंगरिया कालोनी से शौंच करने के लिये रोड तरफ  गये थे हम लोग रोड किनारे चल रहे थे की पीछे तरफ  से दुपहिया वाह का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये जीजा सुरेन्द्र चौधरी को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे जीजा सुरेन्द्र को सिर एवं शरीर में चोटें आईं जीजा को 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल कटंगी लेकर आये जहां जीजा को मृत घोषित कर दिया।

युवक फाँसी पर झूला

जबलपुर (जयलोक)। पाटन चौकी नुनसर में आज आकाश शुक्ला निवासी नुनसर ने सूचना दी कि कल रात उसका भाई आशु उर्फ  आशीष शुक्ला अपने कमरे में चला गया था। आज सुबह आवाज देने पर नहीं उठा दरवाजा खोलने पर देखा तो भाई आशु उर्फ आशीष शुक्ला अपने कमरे में लगे पंखे में चादर का फंदा लगाकर फँासी पर लटका हुआ था फांसी लगा लेने से भाई आशीष की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

 

दैनिक जय लोक के सवालों पर मंत्री प्रहलाद पटेल के बेबाक जवाब

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » सडक़ किनारे जा रहे युवक को मोटर साइकिल ने मारी टक्कर, मौत
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-83 वॉ व्यक्तित्व, प्रेमनाथ : खिलंदड़ेपन से अध्यात्म तक

जबलपुर, (जयलोक )।  जबलपुर की एम्पायर टाकीज अब नहीं रही। एम्पायर थी, तो उसके बहाने प्रेमनाथ भी भी यहीं बसे

Live Cricket