Download Our App

Home » अपराध » सडक़ दुर्घटना में उड़ गई महिला की गर्दन, सिर से गुजरा ट्रक का पहिया, मौके पर मौत, पनागर की घटना

सडक़ दुर्घटना में उड़ गई महिला की गर्दन, सिर से गुजरा ट्रक का पहिया, मौके पर मौत, पनागर की घटना

जबलपुर (जयलोक)
पनागर थाना अंतर्गत आज सुबह एक सडक़ हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला मोटरसाइकिल में अपने पति के साथ इलाज के लिए मेडिकल जा रही थी, तभी रास्ते में मोटरसाइकिल को एक मिनी ट्रक ने टक्कर मारी है। हादसे में महिला सडक़ पर गिर गई। तभी ट्रक का पहिया महिला के सिर से होकर गुजर गया। जिसमें महिला का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया, घटनास्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला।पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि धरमपुरा गोसलपुर निवासी विमला चौधरी अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से मेडिकल जा रही थी। उसके पीछे से आ रहे मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 7026 ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। पति को मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि दुर्घटना के समय मिनी ट्रक तेज रफ्तार में था। हाइवे के किनारे चल रहे मोटरसाइकिल को उसने पीछे से टक्कर मारी है।टक्कर लगने से मोटरसाइकिल उछल गई थी। महिला ट्रक की चपेट में आ गई थी, जिससे उसका सिर कटकर धड़ से अलग हो गया था। आरोपी मिनी ट्रक चालक वाहन छोडक़र भाग गया है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

सडक़ पर बिखरा खून

जहां भी महिला का सिर और धड़ गिरा वह जगह खून से लाल हो गई। आज सुबह हुए इस हादसे को देख ग्रामीणों की भी रूह कांप गई। ग्रामीणों का कहना है कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ था। हादसे में बाद ट्रक चालक तो फरार हो गया लेकिन परिवार को गहरा जख्म दे गया।

 

कफ सिरप कांड तीन और मासूमों की गई जान, एमपी में अब तक 20 बच्चों की मौत, कोल्ड्रिफ के मालिक होंगे गिरफ्तार

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » सडक़ दुर्घटना में उड़ गई महिला की गर्दन, सिर से गुजरा ट्रक का पहिया, मौके पर मौत, पनागर की घटना
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket