सांसद ने किया मझौली में सड़क का भूमि पूजन
जबलपुर (जयलोक) । सड़क़ों के निर्माण से विकास को गति मिलती है इसी कड़ी में मझौली बायपास तिराहा से रमन पहले तक बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य पूरा होने पर यह सड़क नगर के विकास में मील का पत्थर बनेगी। यह बात सांसद आशीष दुबे मुख्य अतिथि ने शनिवार को वार्ड क्रमांक एक के मझौली बायपास तिराहा में बनने वाली नई सड़क के भूमि पूजन के अवसर पर कहिए अवसर पर जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे।
विधायक सिहोरा संतोष बरकड़े के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे की अध्यक्षता में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी पार्षद प्रमोद चौधरी बेबी विनय पाल अजय बेटू शर्मा शारदा बर्मन पूर्व पार्षद राजकुमार विश्वकर्मा सतीश यादव ज्योति पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। पार्टी के वरिष्ठ अरुण जैन राजा मोर सत्य प्रकाश खरे जिला महामंत्री राजेश दहिया अनुपम सराफ मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल पवन गुप्ता अनंत नोगहरिया मंडल महामंत्री विनय जैन जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल व्यापारी प्रकोष्ठ विजय श्रीपाल भाजयुमों जिलाध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल जनपद सदस्य नीरज पांडे मामा कुररिया अनिल जैन ने स्वागत किया सडक़ निर्माण के ठेकेदार अमित मिश्रा ने बताया एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क की कुल लंबाई 680 मीटर होगी बनने बल्कि सडक़ के दोनों तरफ चौड़ाई बढ़ाकर सड़क को चौड़ा किया जाएगा
नागपुर ट्रेनों का स्टॉपेज का दिया आश्वासन
सांसद से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री अरुण जैन ने सिहोरा से नागपुर जाने वाली रीवा इतवारी तथा शहडोल नागपुर ट्रेन का सिहोरा रोड स्टेशन में 2 मिनट का स्टॉपेज दिलवाले जाने का आग्रह किया इस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि उनका प्रयास होगा कि दोनों ट्रेनों का जल्द से जल्द सिहोरा रोड स्टेशन में स्थापित प्रारंभ हो जाए
जिला के मामले में बचने का किया प्रयास
सिहोरा में कलेक्टर एसपी की पदस्थापना का सिहोरा को जिला का दर्जा देने की बात सिहोरा जिला संघर्ष समिति के नरेंद्र त्रिपाठी संतोष पांडे के के कुररिया ने सांसद से की इस मामले में सांसद ने बचने का प्रयास किया और सिहोरा जिला के अस्तित्व को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया उनका कहना था जिला बनाने का प्रदेश सरकार का नीतिगत निर्णय है और प्रदेश सरकार ही सिहोरा जिला का निर्णय लेगी।
