Download Our App

Home » भारत » सनातन का झंडा कभी नहीं झुकेगा…महाकुंभ में हुई भगदड़

सनातन का झंडा कभी नहीं झुकेगा…महाकुंभ में हुई भगदड़

महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद विपक्ष के रवैये पर बरसे सीएम योगी, कहा

प्रयागराज। सीएम योगी ने कहा कि वे कहीं और का वीडियो दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहे थे। उस रात एक दुखद घटना हुई, हम पीडि़त परिवारों के साथ सहानुभूति रखते हैं, लेकिन विपक्ष काठमांडू के वीडियो का उपयोग करके और उसे प्रयागराज का बताकर भ्रम फैला रहा था – यही विपक्ष कर रहा था। लेकिन, भक्तों ने बड़ी संख्या में आकर उन्हें जवाब दिया, उन्होंने विपक्ष को स्पष्ट कर दिया कि वे विपक्ष के बहकावे में नहीं आएंगे और सनातन का झंडा कभी नीचे नहीं झुकेगा।

दुनिया में कहीं भी इतना बड़ा समागम नहीं हुआ
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, दुनिया में कहीं भी इतना बड़ा समागम नहीं हुआ। इसमें 66.30 करोड़ श्रद्धालु शामिल हुए। कोई अपहरण, लूट या ऐसी कोई घटना नहीं हुई। विपक्ष दूरबीन और माइक्रोस्कोप का उपयोग करके भी ऐसी किसी घटना को उजागर नहीं कर सका। विपक्ष ने भ्रम फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इतना बड़ा आयोजन उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था। मौनी अमावस्या पर आठ करोड़ श्रद्धालु वहां थे, लेकिन विपक्ष लगातार भ्रम फैलाता रहा और असम्मान की भाषा का इस्तेमाल करता रहा।

हर विभाग ने अपने स्तर पर भरपूर सहयोग किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 पर कहा कि हर विभाग ने अपने स्तर पर इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया। आज महाकुंभ के बहाने प्रयागराज एक स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा है। मैं प्रयागराजवासियों का भी अभिनंदन करूंगा कि उन्होंने पिछले दो महीनों के अंदर बिना किसी संकोच के इस आयोजन को अपने घर का आयोजन माना।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, मैं प्रयागराज के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं – जिन्होंने पिछले दो महीनों से इस आयोजन (महाकुंभ) को अपने घर के आयोजन की तरह लिया। मैं समझ सकता हूं कि शहर की आबादी 20-25 लाख है, और इसलिए जब 5-8 करोड़ लोग एक साथ आए होंगे तो क्या स्थिति रही होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज आधुनिक सिटी बन गई है। सबने मिलकर बेहतर आयोजन किया है। हर विभाग का आयोजन में सहयोग मिला है। भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई। सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

सफाई अभियान का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के दौरान सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने आज पुरस्कार प्राप्त किया।

सडक़ किनारे जा रहे युवक को मोटर साइकिल ने मारी टक्कर, मौत

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » सनातन का झंडा कभी नहीं झुकेगा…महाकुंभ में हुई भगदड़
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket