
जबलपुर (जय लोक)। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने महापौर जगत बहादुर ङ्क्षसह अन्नू और नगर निगम कमिश्नर राम प्रकाश अहिरवार सहित निगम अधिकारी जी जान से जुटे हुए हैं। जिसमें एक ओर महापौर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं तो दूसरी ओर निगमायुक्त लगातार निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सख्त निगरानी खुद ही कर रहे हैं।
शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर हो इसके लिए निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार लगातार जमीनी स्तर पर मेहनत कर रहे हैं। उनके द्वारा प्रतिदिन सफाई अमले के साथ सफाई ठेकेदारों को प्लानिंग बताई जा रही है कि स्वच्छता में कैसे अपने को बेहतर प्रदर्शन करना है।
आज फिर सुबह 9 बजे से निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ सफाई ठेकेदारों की बैठक ली और कार्ययोजना से अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संभाग क्रमांक एक से चार तक में सफाई की जो समस्याएं चल रही थीं वो समाप्त हो गई हैं। नगर निगम द्वारा इसके लिए 517 सफाई संरक्षकों की स्वीकृति प्रदान कर काम पर लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि संभाग क्रमांक एक में नर्मदा साईं सेवा समिति को 180 श्रमिक, दो में मां नर्मदा सेवा संरक्षक समिति को 120, तीन और चार में अल्ट्रा क्लीन एंड केयर समिति को 217 सफाई संरक्षक स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा गौरीघाट, तिलवारा, हनुमानताल, सब्जी मंडी एवं श्मशान घाटों और तालाबों के आस पास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने अलग से टीम लगाई गई है।
बैठक के दौरान निगमायुक्त ने यह भी बताया कि जिन वार्डों में सफाई व्यवस्था अव्यवस्थित हुई है, उन वार्डों में डीप क्लिनिंग कराने विशेष फोकस कर अभियान चलाएं।
निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और ठेकेदारों को दो टूक शब्दों में कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें बातों से नहीं काम से संतुष्ट करें।

राजस्व के लिए संभागवार शिविर
सफाई व्यवस्था संबंधी बैठक के उपरांत राजस्व वसूली की समीक्षा भी निगमायुक्त ने की और वसूली अभियान को गति देने संभागवार शिविर लगाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर आयुक्त अरविंद शाह, वीएन बाजपेई, प्रशांत गोटियां, उपायुक्त संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री जीएस मरावी, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, पोला राव, धर्मेंद्र राज आदि उपस्थित रहे।
सिहोरा में युवक की हत्या,खेत में मिला शव, सिर पर किया गया वार, चंडी मेला से लौट रहा था युवक
Author: Jai Lok







