
भोपाल (जयलोक)। मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने नया राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम जश्न-ए-तहरीक आजादी, याद करो उलमा की कुर्बानी के मंच से पटवारी ने इशारा किया कि विधायक आरिफ मसूद भविष्य में उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। पटवारी के इस बयान ने न सिर्फ कांग्रेस खेमे में हलचल मचा दी, बल्कि भारतीय जनता पार्टी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पटवारी बोले- समय और परिस्थिति बनी तो आरिफ मसूद होंगे डिप्टी सीएम
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि समय और परिस्थिति बनी तो आरिफ मसूद जैसे नेता उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। पटवारी का यह बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, कुछ ही देर में वायरल हो गया। राजनीतिक गलियारों में इसे कांग्रेस की मुस्लिम वोटबैंक राजनीति से जोडक़र देखा जा रहा है।
कांग्रेस अब भगवान भरोसे चल रही है
पटवारी के बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी को समझना चाहिए कि झूठ बोले तो कौवा काटे। उनके पास 40-50 विधायक भी नहीं हैं, और सरकार बनने से पहले ही उपमुख्यमंत्री बना रहे हैं।उन्होंने आगे व्यंग्य करते हुए कहा कि दो-तीन मुसलमान विधायकों के लिए ये बातें करते हैं। अगर इतनी ही चाह है तो उन्हें उपमुख्यमंत्री नहीं, प्रधानमंत्री बना दो लेकिन जनता तुम्हें बनने दे तब न।रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कि कांग्रेस अब भगवान भरोसे चल रही है। कब गाय खरीदेंगे, कब दूध निकालेंगे और कब बेचेंगे यही तय नहीं कर पा रहे। पटवारी अपने मुंह मियां मि_ू बनकर सपने देख रहे हैं।
राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जीतू पटवारी का यह बयान कांग्रेस की अंदरूनी रणनीति या एक राजनीतिक संकेत हो सकता है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है। वहीं भाजपा इसे कांग्रेस की पहचान आधारित राजनीति कहकर घेरने में जुट गई है।
Author: Jai Lok







