
जबलपुर, (जयलोक)। गत दिवस सांसद आशीष दुबे की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक के दौरान सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, डॉं. अभिलाष पाण्डे, संतोष बरकड़े, नीरज सिंह, एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया ने सिविल सर्विस डे के उपलक्ष्य में जबलपुर जिले में सुशासन स्थापित करने वाले कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं शहरी क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक सुव्यवस्थित रूप से विकास कार्यो को जमीनी धरातल पर उतारकर नागरिकों को राहत प्रदान करने वाली एवं नगर निगम जबलपुर को एक वर्ष के अंदर 9-9 पुरस्कार दिलाकर गौरवांवित करने वाली निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सम्माननीय सभी सदस्यों के द्वारा उन्हें शुभकामनाएॅं भी दी गई। सम्मान और शुभकामनाएॅं पाकर उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने संकल्प लिया कि शहर में विकास कार्यो की श्रृंख्ला को और तेजी से बढ़ायेगें और सुशासन को स्थाई रूप से स्थापित करने की दिशा में कार्य करेगें। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस सम्मान के लिए सभी सम्माननीय जनप्रतिनिधियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए आभार जताया।

मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान मेरे पास पैसा माँगने मत आना… सरपंचों को दे दी हिदायत

Author: Jai Lok
