चाहे जहाँ ऑटो पलट जाते हैं लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़
होली के बाद अब होगी कार्रवाही
जबलपुर (जय लोक)। शहर में ई-रिक्शा का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। रोजाना चार-पांच स्थानों पर इन ऑटो के कारण दुर्घटना होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। इसकी एक मुख्य वजह यह भी है कि सवारी और सुविधा के नाम पर सडक़ों उतरे ई-रिक्शा अब लोडिंग वाहनों में तब्दील हो गए हैं और चाहे जहां लोगों के लिए जान का खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व रानीताल और बल्देवबाग चौक पर लोडिंग का कार्य कर रहे ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गए थे। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में मामूली चोट आई और बड़ी जनहानि टल गई। लेकिन यह दोनों घटना और इसकी जैसे अन्य कई घटनाएं जो हाल फिलहाल में घटित हुई है वह यह स्पष्ट संकेत दे रही हैं कि कुछ पैसे की लालच और बेरोजगारी की आड़ में ई-रिक्शा से वह काम लिया जा रहा है, जिसके लिए वह बना ही नहीं है। अब ऐसी स्थिति में प्रशासनिक स्तर पर कैसे ई-रिक्शा को लोडिंग वाहन बनाने में छूट दी जा रही है जो लोगों की जान से सडक़ों पर खुले आम खिलवाड़ करते हुए घूम रहे हैं।
जहाँ मर्जी वाहन रोक देते हैं ई-रिक्शा
ऑटो के बाद ई-रिक्शा सामान्यत: यह देखा गया है कि ये दोनों ही वाहन सडक़ पर चलते-चलते अचानक ही या तो अपना रास्ता बदल लेते हैं या फिर कहीं भी अचानक रूक जाते हैं। जिससे पीछे आने वाले वाहन इनसे टकरा जाते हैं या फिर अचानक बे्रक लगाने से अन्य वाहनों से टक्कर हो जाती है। जिससे एक तो हादसे बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विवाद की स्थिति भी बन रही है।
छोटे चके नहीं संभाल पा रहे भारी माल का बोझ
ई-रिक्शों के चके काफी छोटे होते हैं। इसलिए इन वाहनों को सवारी ऑटो के लिए बनाया गया है। लेकिन चंद रूपयों के लालच में नौसिखिए युवक इन्हें मालवाहक बनाकर सडक़ों पर दौड़ा रहे हैं। जिससे ई-रिक्शा में वजन ज्यादा बढ़ जाने के कारण वे बीच रास्ते में ही पलट रहे हैं। शहर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं कि माल का वजन होने के कारण ई-रिक्शा अचानक ही पलट गया।
अब सडक़ पर उतरकर ट्राफिक अमला करेगा कार्रवाही
शहर में दौड़ रहे ई-रिक्शा, सवारी ऑटो और ऑटो के खिलाफ लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद अब ट्राफिक अमला सडक़ पर उतरकर इन पर कार्रवाही करेगा। खासतौर पर सवारी ऑटो को मालवाहक बनाने वाले चालकों पर कार्रवाही की जाएगी। इस मामले में ट्राफिक डीएसपी संतोष शुक्ला ने साफ कह दिया है कि ऐसे वाहन चालकों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि होली के बाद ड्यूटी से कुछ राहत मिलते ही अब ट्राफिक अमला वाहन चैकिंग कार्रवाही के लिए सडक़ों पर तैनात रहेगा।
इनका कहना है
ई-रिक्शा, ऑटो पर अब कार्रवाही शुरू की जाएगी। होली में ड्यूटी की व्यस्तता के कारण कार्रवाही रोक दी गई थी। लेकिन अब ट्राफिक अमला सडक़ों पर उतरकर कार्रवाही करेगा।
संतोष शुक्ला, ट्राफिक डीएसपी
