जबलपुर (जयलोक)। पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में उस वक्त हडकंप मच गया जब गायब हुई प्रथम वर्ष की छात्रा का सुसाइड नोट मिला। छात्रा का नाम रीना बताया जा रहा है जो अचानक ही अपने रूम से गायब हो गई। सुसाइड नोट में आत्महत्या करने की बात कही है। घटना तब सामने आई जब सुबह हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने देखा कि रीना का रूम नहीं खुल रहा है। वार्डन को सूचना देने के बाद रूम खुलवाया गया, लेकिन अंदर रीना नहीं थी। यह देख तुरंत ही पूरे हॉस्टल में उसकी तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। छात्रा का इस तरह सुसाइड नोट मिलने और गायब होने की खबर मिलते ही हॉस्टल की अन्य छात्राएं भी एकत्रित हो गईं। इस घटना की जानकारी डीन को दी, जिसके बाद सिविल लाईन पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हॉस्टल का निरीक्षण किया और रूम से मिले सुसाइड नोट की जाँच की। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर छात्रा के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। हॉस्टल गेट पर तैनात गार्ड से भी पूछताछ की गई है। जिसने बताया कि उसने रीना को हॉस्टल से निकलते हुए नहीं देखा। पुलिस ने कमरे की जाँच के दौरान पाया कि रीना अपने साथ अपना लैपटॉप, कुछ रुपये और अन्य सामान लेकर गई है, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।
