
जबलपुर, (जयलोक)। महाराष्ट्र के पुणे, और छ.ग. के रायपुर से जबलपुर का विशेष चुनाव है हजारों लाखों लोग इन शहरों के बीच में प्रतिमाह यात्रा करते हैं। इन हजारों लाखों लोगों की लगातार माँग थी कि जबलपुर से इन दोनों शहरों के लिए नई ट्रेनें प्रारंभ हो । पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी बंद निर्वाचित होकर जबलपुर सांसद बने आशीष दुबे लगातार जबलपुर को उसका हक दिलाने के लिए विभिन्न माध्यमों और स्थान पर मांगे उठाते आ रहे हैं। सांसद निर्वाचित होने के बाद से यह दो नई ट्रेन है उनके प्रयासों से प्राप्त होने वाली पहली बड़ी उपलब्धियां मानी जा रही है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर और महाराष्ट्र के प्रमुख नगर पुणे के बीच शीघ्र ही एक नई सीधी ट्रेन प्रारंभ हो रही है।इसके साथ ही जबलपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीच भी नई सीधी ट्रेन प्रारंभ की जा रही है।
जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद आशीष दुबे ने इस बारे में एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि अपने संसदीय कार्यकाल के प्रारंभ से ही वे इस हेतु प्रयासरत थे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भेंट एवं पत्राचार के माध्यम से उनके द्वारा यह मांग विभिन्न तथ्यों के साथ लगातार की जा रही थी। इस संदर्भ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद श्री दुबे को पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि रीवा से जबलपुर होकर पुणे जाने वाली नई रेलगाड़ी के परिचालन को स्वीकृत कर दिया गया है। इसी तरह जबलपुर से रायपुर के बीच भी नई सीधी ट्रेन को भी रेल मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। सांसद श्री दुबे ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किया है।

इनको मिलेगा अधिक लाभ
सांसद श्री आशीष दुबे ने कहा कि जबलपुर और पुणे व जबलपुर-रायपुर के बीच नई सीधी ट्रेन चलाये जाने के अत्यंत सकारात्मक परिणाम होंगे। इससे विद्यार्थियों सहित व्यापार, वाणिज्य, सामाजिक क्षेत्रों सहित पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और विकास की नई राह भी खुलेगी। विद्यार्थी और युवा बड़ी संख्या में पुणे में अध्ययन कर रहे हैं एवं विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्रों में अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं। नई ट्रेन के प्रारंभ होने से उन्हें आवागमन में काफी सुविधा हो जायेगी। जबलपुर व दोनों शहरों पुणे,रायपुर के बीच व्यापार को गति मिलेगी और रेल्वे सहित संबंधित क्षेत्रों में रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। दोनो नगरों के बीच सामाजिक संपर्क बढऩे से सांस्कृतिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी, पर्यटन के साथ ही शहरों की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक रूप से वृद्धि होगी। रेल मंत्री ने इसे रीवा से जबलपुर होकर पुणे तक चलाये जाने का दूरदर्शी निर्णय लिया है जिससे विंध्य क्षेत्र के निवासी भी लाभान्वित होंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा विधायक नीरज सिंह,कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन ,भाजपा जिलाध्यक्ष रत्नेश सोनकर,निगम अध्यक्ष रिंकू विज आदि उपस्थित थे।

Author: Jai Lok
