Download Our App

Home » दुनिया » साइबर ठगों का नया हथकंडा, सेना के नाम पर लोगों को भेज रहे मेसेज

साइबर ठगों का नया हथकंडा, सेना के नाम पर लोगों को भेज रहे मेसेज

बरेली। भारत-पाकिस्तान में तनातनी के बाद अब माहौल सुधरा है, लेकिन साइबर ठगों ने इस बहाने ठगी का नया पैंतरा निकाल लिया है। सेना व देश की मदद के नाम पर लोगों को चूना लगाया जा रहा है। दूसरे शहरों में इस तरह के मेसेज वायरल होने व ठगी के मामले सामने आए हैं। बरेली में साइबर थाना पुलिस ने ऐसे किसी मेसेज पर ध्यान न देने की सलाह दी है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लोगों के दिल में गुस्सा है। सेना को लेकर लोगों के दिल में सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ा है। ऐसे में साइबर ठग भी हमेशा की तरह संवेदना को भुनाने में लग गए हैं। वाराणसी व अन्य शहरों में इस तरह के फर्जी मेसेज भेजे जा रहे हैं, जिनमें भारतीय सेना के शहीदों या घायल सैनिकों की मदद के लिए एक बैंक खाते में डोनेशन की अपील की जा रही है।
अक्षय कुमार को बता रहे ब्रांड एंबेसडर
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को इसका ब्रांड एंबेसडर बताकर प्रचारित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय कुमार के सुझाव पर यह पहल की है। भारतीय नागरिक रोज केवल एक रुपया दान करके सेना की मदद कर सकते हैं। यह भी जिक्र किया जा रहा है कि इसमें जमा धनराशि का इस्तेमाल सेना और अर्धसैनिक बलों के लिए हथियार खरीदने, घायल सैनिकों के इलाज व शहीद सैनिकों की मदद के लिए किया जाएगा। साइबर थाने के इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि बरेली में अभी इस तरह मेसेज भेजकर धोखाधड़ी का मामला फिलहाल सामने नहीं आया है। एहतियात के तौर पर सावधानी जरूरी है। सेना के स्तर से कभी इस तरह मदद नहीं मांगी जाती। इसलिए किसी खाते में रुपये डालने से पहले सत्यापन जरूर कर लें।

 

मंत्री होकर किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हो : सुप्रीम कोर्ट, मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, एफआईआर पर रोक से किया इंकार

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » साइबर ठगों का नया हथकंडा, सेना के नाम पर लोगों को भेज रहे मेसेज
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket