Download Our App

Home » दुनिया » सागर में पूर्व विधायक के घर से दो मगरमच्छ का रेस्क्यू

सागर में पूर्व विधायक के घर से दो मगरमच्छ का रेस्क्यू

तालाब का पानी निकालकर होगी तलाशी

सागर (जयलोक)। सागर जिले में वन विभाग की टीम ने भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के राठौर बंगले से दो मगरमच्छों को रेस्क्यू किया। वन रेस्क्यू टीम के लीडर, फॉरेस्ट विभाग के असीम श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों मगरमच्छों का सफलतापूर्वक और सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया है। उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें किसी डैम में छोड़ा जाएगा।
दरअसल, हाल ही में सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में करीब 150 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। टीम को राठौर के भाई और परिजनों के यहां से बड़ी मात्रा में सोना और नकदी मिली थी। छापे के दौरान, पूर्व विधायक के घर पर तीन मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उत्तर वन मंडल सागर और नौरादेही अभ्यारण्य की टीम ने मिलकर यह रेस्क्यू ऑपरेशन किया।
पूर्व विधायक के बंगले से मगरमच्छों को रेस्क्यू करने की सूचना के बाद से ही उनके समर्थकों की भीड़ बंगले के बाहर जुटने लगी। वन विभाग की टीम दोपहर बाद यहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान मीडिया कर्मियों को बंगले के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण स्थिति भी बनी, लेकिन अंतत: वन विभाग की टीम ने दोनों मगरमच्छों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
फिलहाल वन विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी करने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक बंगले में बने पानी के कुंड में और भी मगरमच्छ हो सकते हैं। वन विभाग अब कुंड का पानी खाली करवा कर उनकी तलाश करेगा।

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ विशेष पूजा और उत्सव का हुआ आगाज

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » सागर में पूर्व विधायक के घर से दो मगरमच्छ का रेस्क्यू
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket