
वित्तीय वर्ष में जीसीएफ को मिला बड़ा टारगेट
जबलपुर (जयलोक)। वित्तीय वर्ष में जीसीएफ कर्मचारियों अधिकारियों के चेहरों पर खुसी देखी जा रही है। कारण है जीसीएफ को मिले बड़े टारगेट, जिसे तय समय पर पूरा करना है। कहा जा रहा है कि जीसीएफ फैक्ट्री को करोड़ों का बड़ा टारगेट मिला है। इस टारगेट को पूरा करते हुए जीसीएफ फैक्ट्री को जहाँ वित्तीय मदद मिलेगी तो वहीं फैक्ट्री कर्मचारियों को ओटी का भी मौका मिलेगा। अब जीएसएफ प्रबंधन इस लक्ष्य को हासिल करने में जुट गया है।
सेना के लिए बोफोर्स के अपग्रेड वर्जन 155 एमएम धनुष तोप सहित अन्य हथियार बनाने के मामले में जीसीएफ ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है। यहीं वजह है कि समय समय पर सेना द्वारा जीसीएफ को बड़ा टारगेट दिया जाता है। इसी बार जीसीएफ को 65 तोप बनाने का टारगेट दिया गया है। जिसके लिए तीन सौ करोड़ जीसीएफ को मिलेंगे। इन तोपों में सारंग और धनुष तोप प्रमुख हैं। जानकारी के अनुसार आर्मी की ओर से 16 से 18 एफएफजी तोप, 89 सारंग तोप, एमबीटी अर्जुन टैंक, टी-72 और अन्य टैंक तैयार किए जाने हैं। पिछली बार जीसीएफ को करीब 1592 करोड़ का टारगेट मिला था, लेकिन 746 करोड़ का ही उत्पादन पूरा हो पाया था। लेकिन इसके बाद भी एवीईआइएल ने जीसीएफ को बड़ा उत्पादन लक्ष्य दिया है।
कर्मचारियों पर बढ़ेगा काम का दबाव
टारगेट को पूरा करने के लिए कर्मचारियों पर काम का दबाव बढ़ेगा। हालांकि इस टारगेट से कर्मचारी भी खुश नजर आ रहे हैं। अपनी क्षमता के अनुसार तेजी से कार्य कर रहे हैं।

सीएम राइज स्कूल की बस बारात में पहुँची, वीडियो वायरल, प्राचार्य ने कंपनी को थमाया नोटिस

Author: Jai Lok
