दो माह पूर्व हुए विवाद का लिया बदला, एक आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर (जयलोक) । दो माह पूर्व हुए विवाद का बदला लेने के लिए दो युवकों ने नए साल की पहली रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब युवक अपना जन्मदिन मना रहा था। तभी दोनों आरोपी पार्टी में पहुँचे और युवक के पेट और सीने में गोली मार दी। जिससे युवक वहीं गिर पड़ा, वारदात के बाद आरोपी भाग निकले लेकिन एक आरोपी को पुलिस ने देर रात ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। वहीं घायल को जब तक अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वारदात की जानकारी मिलते ही अधारताल और हनुमानताल पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह है मामला
हुनमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि बीती रात संजय गांधी वार्ड राजा बाबू कुटी के पास रहने वाले 28 वर्षीय समीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अधारताल निवासी शैफू और आरिफ ने मिलकर अंजाम दिया। वारदात रात 11.45 बजे हुई। धीरज राज ने बताया कि कल समीर का जन्मदिन था। केक काटने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ छत पर डांस कर रहा था तभी आरिफ और शैफू पहुँचे और दो राउंड फायर किए। जिसमें एक गोली समीर के सीने में तो दूसरी गोली उसके पेट में लगी, गोली लगने के बाद वह वहीं गिर गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। लहुलुहान हालत में समीर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह था विवाद का कारण
थाना प्रभारी ने बताया कि समीर, शैफू और आरिफ तीनों बदमाश हैं। शैफू और आरिफ के खिलाफ हनुमानताल, गोहलपुर सहित कई थाना क्षेत्रों में अपराध दर्ज हैं तो वहीं समीर के खिलाफ भी कुछ मामले दर्ज हैं। समीर के एक अपराधिक मामले में शैफू गवाह था। जिस पर समीर गवाही ना देने को लेकर दबाव बना रहा था। दो माह पूर्व इसी बात को लेकर समीर ने शैफू के साथ मारपीट की थी। तभी से शैफू बदला लेने की योजना बना रहा था।
हत्या के लिए चुना जन्मदिन
शैफू ने समीर की हत्या करने के लिए अपने साथी आरिफ की मदद ली। दोनों ने मिलकर योजना बनाई कि समीर के जन्मदिन पर ही उसकी हत्या करेंगे। इसके पूर्व शैफू ने समीर को धमकी भी दी थी कि उसके जन्मदिन पर ही उसकी हत्या करेगा। लेकिन समीर ने शैफू की धमकी को अनसुनी कर दिया। कल जन्मदिन की रात को शैफू अपने साथी आरिफ के पास पहुंचा और बताया कि आज समीर का जन्मदिन है और वह घर में केक काटकर पार्टी कर रहा है। इसी बीच दोनों पिस्तौल लेकर पार्टी में पहुँचे और समीर की गोली मारकर हत्या कर दी।
शैफू गिरफ्तार
थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि सूचना मिलते ही दोनों आरोपियों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई थी। जिसमें शैफू को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि आरिफ अभी फरार है जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है। वहीं शैफू ने पुलिस को बताया कि आए दिन समीर उसके साथ मारपीट किया करता था और गवाही ना देने का दबाव बना रहा था। इसलिए उसने समीर की हत्या की।
कहाँ से मिली पिस्तौल
पुलिस अब इस बात की जानकारी हासिल कर रही है कि आरोपियों को पिस्तौल कहां से मिली। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में हथियारों की तस्करी से जुड़े और भी लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है।
साल के पहले ही दिन हत्या
दिसंबर माह वैसे ही खून खराबे के नाम रहा। दिसंबर में जहां आधा दर्जन से अधिक हत्याएं हुईं तो वहीं साल की शुरूआत में ही हनुमानताल में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई।
इन्होंने कहा
हनुमानताल में समीर नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या को शैफू और आरिफ ने मिलकर अंजाम दिया है। शैफू को गिरफ्तार कर लिया गया है आरिफ की तलाश जारी है।
धीरज राज, थाना प्रभारी